देवरिया: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत

0
भागलपुर( देवरिया ) आज 19 अगस्त 2020 समय लगभग 11:00 बजे मईल थाना क्षेत्र के बरठा चौराहे पर बरठालाला से बरेजी मार्ग में ग्रीस मद्धेशिया 64 वर्षीय जो अपने मकान के सामने खड़े थे,अंडिला ए के स मार्का ईट भट्ठा से आ रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर की लापरवाही तथा तेज गति के कारण ठोकर लगने से गिरीश मद्धेशिया गिर गए,गिरने के बाद ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई l स्थानीय लोगों तथा परिजनों द्वारा अफरातफरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसिया चंदौर ले गया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया l
ज्ञात हो कि बरठा चौराहा बरहज मार्ग पर गिरीश मद्धेशिया पुत्र रामबृक्ष मद्धेशिया उम्र 64 वर्ष जो अपनी मकान बनाकर आज लगभग 40 वर्षों से चौराहे पर चाय की दुकान चलाकर अपने तथा अपने बच्चों का पेट परवरिश करते थे, आज के कुछ समय पहले इनकी माली स्थिति बहुत दैनीय थी|
अपने मेहनत के बल पर छप्पर में रहते रहते बरहज रोड में जमीन लेकर पक्के छत का निर्माण करवाया, आकाश तले रहते रहते, छत के नीचे रहने लगे, चौराहा के विकास में इनकी अहम भूमिका रही, जब चौराहा विरान रहता था दुकाने नहीं थी, उस समय इन्होंने अपनी चाय की दुकान की शुरुआत किया|
गिरीश मद्धेशिया के 4 पुत्र हैं आज इनकी मृत्यु होने के बाद इनके परिवार में कोहराम मच गया इनके पुत्र राकेश मद्धेशिया की तहरीर पर थानाध्यक्ष मईल दीपक कुमार ने ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को कब्जे में लेकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए, पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया|
पद्माकर मिश्र संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट भागलपुर (देवरिया)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More