अलीगंज: ट्रेक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार माँ-बेटे की मौत ,पिता और बेटी घायल
एटा। थाना अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर मे अनियंत्रित टैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
जनपद फर्रूखाबाद के थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा निवासी शिवदत्त दीक्षित पुत्र रामप्रसाद दीक्षित अपनी 22 वर्षीय पत्नी रिंकी, 3 वर्षीय पुत्र युग तथा 4 वर्षीय पुत्री आस्था के साथ नवाबगंज की ओर जा रहे थे। वह ग्राम अमरोली के समीप पहुंचे ही थे कि तभी अमरोली के एक अनियंत्रित टैक्टर ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिससे रिंकी एवं युग की मौके पर ही मौत हो गई वही शिवदत्त व आस्था की हालत गंभीर है| सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे अलीगंज कोतवाली थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा व एस आई संजय सिंह ने घायल शिवदत्त एवं आस्था को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
वही अलीगंज सामुदायिक के डॉ० राजेश शर्मा ने माँ- बेटे की मृत्यु घोषित कर दे। वही मृत्यु के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।