एटा : अलीगंज एसडीएम द्वारा तीन मोहल्लों को किया गया हॉटस्पॉट घोषित
एटा।कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अलीगंज नगर के मोहल्ला काजी व सुर्दशनदास औऱ राधा कृष्ण को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है अलीगंज उपजिलाधकारी पी०एल०मौर्य ने जानकारी कि अलीगंज नगर में 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है ।
इस दौरान मोहल्ला काजी व सुदर्शनदास और राधा कृष्ण को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है वही एक ही घर में चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं इन सभी को होम क्वॉटाइन कर दिया गया है उपजिलाधकारी पी०एल०मौर्य ने बताया है कि कस्बे में पूरी तरह से लोगो को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है।
और पूरे बाजार को सैनिटाइजर कराया जा रहा है ओर संबंधित मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है साथ ही उपजिलाधिकारी पी०एल०मौर्य ने लोगों से अपील की मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।
