डीएम महोबा : मास्क ना लगाने पर 500 का जुरमाना, आधा दर्जन पुलिसकर्मियों हुए ट्रान्सफर

0
एसडीएम सदर ने डीएसओ व डीएफएमओ के साथ कीरत सागर सब्जी मंडी का किया निरीक्षण
महोबा, 13 अगस्त 2020 कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ए के तिवारी बार- बार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिन्ग और मास्क का हर जगह प्रयोग किया जाए।
यह भी देखा जा रहा है कि लोग मास्क से अपना पूरा मुंह और नाक नहीं ढंकते हैं, जिसे लापरवाही या जागरूकता का अभाव कहा जा सकता है।डीएम ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए पूरा फेस कवर किया जाना बहुत जरूरी है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिन्ग का उल्लंघन करने वाले हर शख़्स का चालान किया जाए।उक्त चालान में जुर्माने की धनराशि 500 रुपये निर्धारित की गई है।
इसी क्रम में आज एसडीएम सदर राजेश यादव ने डीएसओ एसपी शाक्य व डीएफएमओ आर के पाण्डेय के साथ कीरत सागर स्थिति सब्जी मंडी का निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम ने 7 लोगों के मास्क न पहनने पर चालान कराए और सब्जी मंडी के थोक व फुटकर व्यापारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करें और बिना मास्क लगाकर सब्जी लेने आने वाले ग्राहकों को सब्जी न दें।सब्जी विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिए कि ग्राहकों के निकलने हेतु पर्याप्त रास्ता छोड़कर रखें और दुकान के बाहर फड़ लगाकर सब्जी न बेंचे।सब्जी दुकान के अंदर से ही बेंची जाए ताकि ग्राहकों को खड़े होने की पर्याप्त जगह मिल पाए और किसी भी प्रकार का जाम न लगे।
एसपी ने आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों के किये स्थानांतरण
  • आलोक सिंह को बनाया गया एसओजी प्रभारी
  • एसपी ने आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों के किये स्थानांतरण
महोबा 13 अगस्त। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने थाना प्रभारियों व एसआई के स्थानांतरण किये है। आधा दर्जन से अधिक पुलिस महकमें में स्थानातंरण किये गये है। जिले की कानून व्यवस्था बेहतर रखने के उद्देश्य से एसपी मणिलाल पाटीदार ने चरखारी कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सरोज को थाना प्रभारी खन्ना बनाया गया है। प्रभारी यूपी 112 विपिन कुमार त्रिवेदी को चरखारी कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु यादव को अपराध शाखा में भेजा गया है। एसओजी प्रभारी अनूप कुमार दुबे को प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ बनाया गया है। निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को थाना प्रभारी खरेला बनाया गया है। निरीक्षक राजकुमार सिंह को प्रभारी यातायात से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक सुनील कुमार को खन्ना थाने से प्रभारी यूपी 112 बनाया गया है। उपनिरीक्षक राजू सिंह को खरेला थाने से एसएसआई कुलपहाड़ बनाया गया है। उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी यातायात बनाया गया है। उपनिरीक्षक आलोक सिंह को पुलिस लाइन से एसओजी प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने स्थानांतरण किये गये सभी पुलिस अधिकारियों को अपना, अपना चार्ज ग्रहण करने के साथ जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये है।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More