कस्बे के औरैया रसूलाबाद रोड पर बने नाले में मंगलवार को ट्रक का पिछला पहिया फंस जाने से दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे दूरदराज आने-जाने वाले लोग घंटों फंसकर हलकान रहे।
हुआ यह कि जालौन से रसूलाबाद मोरम लेकर जा रहा एक ओवरलोड ट्रक के चालक ने ट्रक को रोड के किनारे पर बने नाले पर चढ़ा दिया। इससे नाले में ट्रक का पिछला पहिया धंस गया। काफी प्रयास के बाद भी वह नाले से नहीं निकला। इसके बाद कंचौसी चौकी पुलिस द्वारा ट्रक का मोरम खाली करवाया गया। इससे रोड के दोनों लेंन घंटों पूरी तरह से बंद हो गए। जाम होने से बाइक भी नहीं निकल पा रही थी। दोनों लेन बन्द होने से वाहनों की दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। दोनों लेन जाम होने से रोडवेज, प्राइवेट बसों के यात्रियों के अलावा चार पहिया वाहन चालक घंटों हलकान रहे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह ट्रक निकलवाकर जाम समाप्त कराया।