फर्रुखाबाद: गैरहाजिर मिले शिक्षामित्रों को नोटिस जारी
कायमगंज (फर्रुखाबाद):- खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किए जाने पर अनुपस्थिति पाए गए चार शिक्षामित्रों को नोटिस जारी किए गए हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल ने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय यहियापुर लालपुर की शिक्षा मित्र श्वेता दुवे और रीमा राठौर पूरे जुलाई माह अनुपस्थिति रहीं। प्राथमिक विद्यालय उलियापुर तैनात शिक्षा मित्र कुसुमलता एक जुलाई से लगातार अनुपस्थिति चल रही हैं।
प्राथमिक विद्यालय मिस्तनी के शिक्षामित्र जसवीर सिंह भी तीन जुलाई से लगातार अनुपस्थिति चल रहे हैं। गोयल ने चारों शिक्षामित्रों को नोटिस देकर जबाव तलब किया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त शिक्षामित्रों ने निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।