कर्ज मे डूबे किसान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त
कर्ज मे डूबे किसान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की पांच लाख की केसीसी व गांव का हो गया था।किसान पर कर्ज. कर्जदार दरवाजे पर आकर करते थे बेइज्जत. बिजली मिस्त्री लाॅक डाउन मे आ गया था घर.
आगरा कर्ज मे डूबे किसान पर कर्ज चुकाने के सारे रास्ते बंद होते दिखाई देने लगे तब किसान ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थाना मनसुखपुरा के गांव करकोली निवासी बलबंत सिह पुत्र राजहंस उम्र करीब 35 बर्ष ने रविवार रात अपने घर के बाहर खेत मे खडे नीम के पेड़ पर रस्सी से फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह करीब पांच बजे जब हुई तब परिजन शौच के लिये खेतों की ओर जा रहे थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मृतक बलबंत के भाई रामविलास ने बताया कि बलबंत चैन्नई मे बिजली फिटिग का काम करता था। बिजली का मिस्त्री था।लाॅक डाउन के दौरान वह अपने गांव आ गया था।करीब चार बर्ष पूर्व उसने बैक से केसीसी कराकर पांच लाख रुपये का लाॅन लिया था।गांव के भी लोगो के आठ दस लाख रुपये कि कर्जा था।
poकर्ज दार दरवाजे पर आकर कर्जा मांगते थे।व बेइज्जती करते थे।वही करीब तीन माह पूर्व केसीसी भरने के लिये बैक से भी नोटिस आ गया था।घर पर बेरोजगार बैठे बलबंत के पास मात्र चार बीघा खेत था।जिसके बेचने के बाद भी कर्जा नही पट रहा था।इस कारण कुछ दिनो से वह तनाव मे रह रहा था।
और इसी तनाव के कारण उसने आत्महत्या कर ली।परिजनों के अनुसार बलबंत के एक बेटा व दो बेटी है।करीब बारह बर्ष पूर्व इसकी शादी हुई थी। मृतक के भाई द्ववारा थाने मे तहरीर दी गयी।वही सीओ पिनाहट सुरेश चन्द्र ओमहरे ने बताया कि परिजनों के अनुसार कर्ज के कारण ही किसान ने आत्महत्या की है।ये जांच का बिषय है।जांच होने पर सत्य पता चलेगा।