महोबा: यमराज बनकर दौड़ रहे डम्पर वाहन

0
  • बायपास मार्ग पर डम्पर ने महिला किसान को रौंदा
  •  सब्जी बेंचकर गांव के युवक के साथ बाईक पर जा रही थी महिला
  • सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुुंची मौके पर
महोबा 9 अगस्त। शहर के बायपास मार्ग पर स्थित जर्जर सड़क पर ओवर लोड वाहनों की आवाजाही से हुये गहरे-गहरे गढडे् एक महिला किसान के लिये काल बन गया। डम्पर की चपेट में आकर महिला किसान के परखचे उड़ गये हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना के बाद महिला का शरीर कई हिस्सों में बट गया। यह हादसा रविवार की सुबह उस समय हुआ जब महिला किसान अपनी सब्जी आढ़त में बेंचकर गांव के एक युवक के साथ बाईक पर सवार होकर घर वापस लॉट रही थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम को भेजा है, दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक डम्पर वहीं छोड़ मौके से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के किराड़ी गांव निवासी राजकुमारी(40) पत्नी राम सिंह उर्फ महेन्द्र राजपूत खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। वह इस समय अपने खेतों में सब्जी की फसल उगाये हुये थी, रोजाना की तरह रविवार की सुबह राजकुमार सब्जी के खेप लेकर गांव से शहर के कीरतसागर स्थित अस्थाई सब्जी मण्डी में आढ़त में थोक सब्जी बेंचने के लिये आयी थी। सब्जी बेंचने के बाद वह किराड़ी गांव के ही एक युवक पुष्पेन्द्र(30) पुत्र बाबूलाल यादव के साथ उसकी बाईक पर सवार होकर गांव लौट रही थी।
इस दौरान सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे शहर के महोबा, चरखारी बायपास मार्ग पर वाणिज्यकर विभाग के कार्यालय के आगे सड़क पर स्थित गहरे-गहरे गढडो से जिस समय बाईक गुजरी उसी पीछे आ रहे ओवर लोड तेजरफ्तार डम्फर ने बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला उछल कर डम्पर के पहिये के नीचे आ गयी डम्पर उसके शरीर को क्षतविक्षत करते हुये गुजर गया। हादसा इतना भीषण था कि महिला का शरीर कई हिस्सों में बट गया, वहीं बाईक चालक भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा। उधर दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की जिला अस्पताल में भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना के बाद से मृतक राजकुमारी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर कोतवाली पुलिस का कहना है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More