कुशीनगर: अर्द्धविक्षिप्त को पुलिस ने परिजनों को सौंपा, पूर्व सैनिको को रेलवे से निकाला तो होगा आंदोलन

0

कुशीनगर.

गोपालगंज के अर्द्धविक्षिप्त को तरयासुजान पुलिस ने परिजनों को सौंपा, एनएच-28 पर घूम रहा था युवक
शुक्रवार रात में थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा रात्रिगस्त के दौरान एक अर्द्धविक्षिप्त व्यक्ति रंजीत कुमार पुत्र रामानंद साकिन इसरपट्टी जिला गोपालगंज बिहार लतवाचट्टी NH28 के पास हाइवे पर नहर पुलिया के पास घूम रहा था. जिसको रोक कर पूछताछ किया गया तो यह प्रतीत हुआ कि यह व्यक्ति अर्द्धविक्षिप्त है.
किसी भी समय हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो सकता है. आस पास के कुछ लोग इकट्ठा हो गये तथा बताया कि यह 2 दिनों से यहीं घूम रहा है. लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह रामानंद राम पुत्र खेदन राम ग्राम इसरपट्टी जिला गोपालगंज बिहार का निवासी है. घर वालों को सूचना देकर बुलाया गया उसके पिता रामानंद राम को सुपुर्द किया गया.
यदि पूर्व सैनिको को रेलवे द्वारा नौकरी से निकाला गया तो सड़क पर आने के लिये मजबूर होगें पूर्व सैनिक : रामचन्द्र सिंह,
कुशीनगर बताते चले वर्ष 2018 में 2400 पूर्व सैनिको को रेलवे द्वारा ट्रेनिंग देकर सविदाकर्मी के रूप में रेलवे जोन, गोरखपुर व हाजीपुर एनईआर द्वारा गेटमेन के पद पर नियुक्त किया किया गया था मगर इस नियुक्ति को भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल प्रभाव से कोरोना महामारी का हवाला देकर हटाया जा रहा है
जिसके वजह से पूर्व सैनिकों व उनके आश्रित के पेट के ऊपर भारतीय रेलवे द्वारा प्रहार किया जा रहा है जिसको लेकर पूर्व सैनिकों में आक्रोश भी ब्याप्त है जबकि भारत सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को स्थायी तौर पर अन्य विभागों में नौकरी देने का ब्यवस्था किया जाता है|
इस सम्बन्ध में रामचन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किसान विंग (पूर्वी) वेटरन एक ज्ञापन भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को ई-मेल के माध्यम से भेजते हुए माँग किये है की 2400 पूर्व सैनिक जो संविदाकर्मी के रूप में रेलवे जोन, गोरखपुर व हाजीपुर एनईआर द्वारा गेटमेन पद से हटाया जा रहा है
उनके नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाय ताकि वह अपनी सेवा देश हित में दे सके यदि ऐसा नही हुआ तो हम वेटरन पूर्व सैनिकों के माँगों को लेकर सडक पर आने के लिये मजबूर होगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी|

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More