बलिया: नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने जताई अपनी हत्या की आशंका
बलिया में भ्रष्ट अधिकारियों का बोल बाला
बलिया / नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष ने अपने लेटर हेड जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस के माध्यम से मीडिया बंधुओं से मदद की गुहार लगाई है. अभी कुछ दिन पहले ही गाजीपुर जिले की रहने वाली ईओ मणि मंजरी राय के आत्महत्या का मामला बलिया के मनियर से आ रहा था जिसमें गलत तरीके से भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बिना काम के भुगतान की बात और दबाव बनाने की बात निकल कर आ रही थी. जिसके बाद आत्महत्या और मर्डर के गुत्थी सुलझाने के लिए जांच चल रही है . और अब नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष का स्वलिखित लेटर हेड सोशल मीडिया में वायरल होना बलिया में भ्रष्टतंत्र का पोल खोल रहा है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिला बलिया के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय कुमार का है जिन्हें कुछ सरकारी अधिकारी और बाबू कल उनके आवास पर पहुंचकर जबरन बिना काम के भुगतान करवाने के लिए हस्ताक्षर करवाना चाह रहे थे. जिस पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने आपत्ति जताई तो अधिकारियों ने पहले तो धमकाया बाद में अपनी ऊंची पहुंच बताने लगे और साथ में पहुंचे एकाउंट बाबू ने जिंदगी से हाथ धोने की बात कहते हुए घर में कुर्सी पर लात मार बाहर निकल गए. जिसके बाद से ही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को अपनी जान माल के खतरे की आशंका सताने लगी जिसको लेकर उन्होंने अपने लेटर हेड पर मीडिया से मदद की गुहार लगाई है.
आखिर क्या कहा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने
सोशल मीडिया पर लेटर हेड के वायरल होने के बाद स्वतंत्र प्रभात मीडिया ने फोन कर अध्यक्ष अजय कुमार से जानकारी लेनी चाही तो नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने कई बड़े खुलासे ईओ दिनेश विश्वकर्मा को लेकर बताई. उन्होंने कहा किि सबसे पहलेे तो मै कहना चाहता हूं कि मुझे जान से कभी भी मरवाया जा सकता है. दूसरी बात यह है कि कल ईओ दिनेश विश्वकर्मा अकाउंटेंट बाबू और अपने दो चार लोगों के साथ मेरे आवास पर पहुंचकर मुझसे जबरजस्ती कुछ फाइलो पर साइन करवाना चाह रहे थे मैंने कहा कि यह पीपीई किट सेंनेटाइजर वाला काम तो हुआ ही नहीं है जिस पर अधिकारी बाबू भड़क गए और मुझे धमकाने के साथ जिंदगी से हाथ धोने की बात कह कर चले गए. जिसके बाद से ही लग रहा है कि इन लोगों का दबंग ठेकेदारों और गुंडा माफियाओं के साथ उठना बैठना है यह लोग मुझे कभी भी मरवा सकते हैं.
वैसे सूत्रों की माने तो अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा की पकड़ शासन में अच्छी है जिसकी वजह से बलिया जनपद में पिछले तीन चार बरसों से अपनी पैठ बनाए हुए है. बलिया के दबंग लोगोंं के साथ इस अधिकारी का उठना बैठना है जो अपने मुनाफे के लिए ठेका भी उन्हीं को देता है. इस अधिकारी का इससे पहले भी रामपुर तबादला हुआ था जिसको इसने अपने ऊंची पकड़ की वजह सेे रुकवा लिया था सूत्र बताते हैं कि आजमगढ़ में भी इनको सस्पेंड किया गया था अब देखना यह होगा कि इस जिलेे में भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से एक ईमानदार अध्यक्ष कहीं अपनी जान गवा न बैठे.