कोरोना के डर से राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यूपी में हर शनिवार व रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। इसका असर सड़कों पर नजर आ रहा है। लोग बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही बाहर निकल रहे हैं।
ऐसी जगहें जहां पर भारी-भरकम भीड़ होती थी वहां सन्नाटा नजर आ रहा है। शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं जो कि बाहर आ रहे लोगों से पूछताछ कर उन्हें वापस घर लौट जाने के लिए कह रहे हैं।
बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण लगभग बेकाबू हो चुका है। ऊपर से बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने और मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि, अभी भी प्रशासन सामुदायिक संक्रमण से इंकार कर रहा है।
