कोरोना के डर से राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

0
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यूपी में हर शनिवार व रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। इसका असर सड़कों पर नजर आ रहा है। लोग बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही बाहर निकल रहे हैं।
ऐसी जगहें जहां पर भारी-भरकम भीड़ होती थी वहां सन्नाटा नजर आ रहा है। शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं जो कि बाहर आ रहे लोगों से पूछताछ कर उन्हें वापस घर लौट जाने के लिए कह रहे हैं।
बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण लगभग बेकाबू हो चुका है। ऊपर से बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने और मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि, अभी भी प्रशासन सामुदायिक संक्रमण से इंकार कर रहा है।

Fear of Corona, silence spread on the streets of the capital

शुक्रवार को सिर्फ यूपी में 2712 नए संक्रमित मिले। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी संक्रमित हो गए वह लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। इसके पहले प्रदेश में गुरुवार को 2529 और बुधवार को 2308 नए मरीज मिले थे। शुक्रवार को लखनऊ में नौ मरीजों सहित पूरे प्रदेश में करीब 50 लोगों की मौत हुई।
शहर के अतिव्यस्त रहने वाले लोहिया पथ पर भी कुछ ही वाहन नजर आए| हरदोई रोड पर भी वाहन नजर आ रहे हैं। दरअसल, संक्रमण रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भारत में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 13 लाख पार हो चुकी है। शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर गाड़ियों को रोक कर चेकिंग की गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More