सरिया लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा एक की मौत आधा दर्जन घायल
महोबा 23 जुलाई। सरिया लादकर जा रहा टै्रक्टर पलट जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें एक की मौत हो गयी है। सूचना पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया जाता है। कि बुधवार की देर शाम बेलाताल बाजार से खरीददारी करने के बाद ट्रैक्टर बुधौरा गांव की ओर जा रहा था। पिपरयाऊ पुल के पास चालक का सन्तुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर पलट गया जिससे ट्रैक्टर में सवार आधा दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलां को इलाज के लिये स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
युवक की मौत से परिवार व गांव में शोक का वातावरण
28 वर्षीय अरबिन्द्र की हालत खराब होने पर उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल रैफर किया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी। जबकि अन्य घायलां में प्रीतम सिंह, भैयालाल, प्रताप सिंह का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। युवक की मौत से उसके परिवार व गांव में शोक का वातावरण बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम को भेजा है।