महोबा: अवैध खनन के मामले में तीन सिपाहियों पर गिरी गाज
-
एसपी के संज्ञान में मामला आते ही तीनों को भेजा लाइन
महोबा 22 जुलाई। पनवाड़ी थाना क्षेत्र में अवैध खनन कार्यो की लगातार मिल रही शिकायतों व पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से सांठ-गांठ करने के मामले को एसपी मणिलाल पाटीदार ने गंभीरता से लेते हुये थाने में तैनात तीनों सिपाहियों को लाइन का रास्ता दिखाया है। बताते चले पनवाड़ीथाना क्षेत्र में काफी समय से अवैध खनन व वाहन चालकों से वसूली करने की शिकायतें मिल रही थी।
-
सोशल मीडिया पर भी अवैध खनन करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी मामलों पर एसपी मणिलाल पाटीदार ने कड़ा रुख अपनाते हुये थाने में तैनात तीनों सिपाहियों को लाइन का रास्ता दिखाया है। हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष को भी सिपाहियों द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी नहीं हुयी थी लेकिन एसपी के संज्ञान में जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही की है।