दवाते इस्लामी के सदस्यों ने दो दर्जन पौधों का किया रोपण
-
रोपित पौधों की देख भाल करने की भी सौंपी जिम्मेदारी
-
दवाते इस्लामी देश में 1 करोड़ 20 लाख रोपित करेगी पौधें
महोबा 21 जुलाई। दवाते इस्लामी के सदस्यों द्वारा मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर दो दर्जन से अधिक फलदार व छायादार पौधों को रोपित किया है। दवाते इस्लामी द्वारा पूरे देश में एक करोड़ 20 लाख पेड़ लगाने का ऐलान किया है। इसी के तहत मुख्यालय के दवाते इस्लामी के राशिद अत्तारी के साथ तनवीर अत्तारी, साकिर अत्तारी व अन्य सदस्यों ने डिग्री कालेज के नजदीक नौगजापीर, हाजी फिरोजशाह की दरगाह परिसर पर दो दर्जन से अधिक फलदार व छायादार पौधे रोपित किये है। रोपित किये गये पौधों की देख भाल करने के लिये भी जागरूक किया और जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पौध रोपण के दौरान दवाते इस्लामी के सदस्यों ने सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पूरी तरह से पालन किया है। सदस्यों ने बताया कि संस्था द्वारा देश में 1 करोड़ 20 लाख पौधे रोपित करने की बात कही है। इसी के तहत देश के सभी जनपदों में संस्था के सदस्यों द्वारा पौध रोपण किया जा रहा है।