डीएम के निर्देश का हो रहा उलंघन, बिना मास्क वालों पर पुलिस ने दिखाये कडे़ तेवर

0
डीएम के निर्देश का हो रहा उलंघन पुलिस भी है शामिल।
बक्सा थाना अंतर्गत लखौवा बाजार में  लकी मिष्ठान भंडार साम को 5 बजे के बाद  यानी 6:33 बजे भी धड्डले से खुला रहता है। और पुलिस भी इसको चलवाने में शामिल है। जब पुलिस कर्मचारी आता है। बाजार की सारी दुकानों को बंद कर दिया जाता है। लेकिन लकी चाट भण्डार व मिष्ठान भंडार को पुलिस बंद नहीं कराती।इस कॉरॉना जैसी वैश्विक महामारी में भी नियमो का उलंघन लोगो और पुलिस के द्वारा किया जाता है।इसमें स्थानीय सूत्रों से पता चला है। की पुलिस की मिली भगत है । आखिर क्यों तोड़े जा रहे है नियम ।पुलिस को लोगो का रक्षक कहा जाता है।लेकिन यहां तो कुछ और ही है। पुलिस देख कर भी अनदेखा कर रही है।रास्ते से पुलिस112, मजिस्ट्रेट,और अन्य पुलिस की गाड़ियां सड़कों से होकर गुजरती है।लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है।इससे तो यही मालूम होता है। की यह कार्य पुलिस की मिली भगत से हो रहा है।प्रशासन से यही गुजारिश है। की नियम हो तो शख्ती से पालन हो अन्यथा सभी को बराबर की छूट प्रदान की जाए ।और नहीं तो जैसा हो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ।
बिना मास्क वालों पर पुलिस ने दिखाये कडे़ तेवर
खुटहन जौनपुर
दो दिनों की बंदी के बाद सोमवार को स्थानीय क्षेत्र बाजारे सुबह खुलते ही बगैर मास्क लगाये बाजार में तमामम लोग बेधड़क टहलना शुरू कर दिए। ऐसे राहगीरो पर दोपहर में अचानक पुलिस का तेवर तल्ख हो गये। बगैर मास्क लगाये बाइक, साइकिल या पैदल जा रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पकड़ उन्हें डाटने फटकारने के बाद जुर्माना भी काटा। जिसमें साढे़ नौ हजार राजश्व की वसूली की गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा हमराहियो संग स्थानीय चौराहे से लेकर विभिन्न बाजारो में चक्रमण कर वाहन में लगे लाउड हेरर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और भीड़ न लगाने की नसीहत दिया। दुकानदारों को भी एक एक ग्राहक को सामान देने का निर्देश दिया। बावजूद इसके दोपहर में लोगों को लापरवाह देख पुलिस के तेवर तल्ख हो गये। फिर बगैर मास्क या गमछा बांधे आने जाने वाले लोगो की धरपकड़ शुरू कर दी गई। पुलिस की सख्ती देख तमाम लोग अगल बगल दुकानो में दुबक लिए। इसके बाद भी पुलिस दर्जनो लोगों को पकड़ उन्हें फटकार लगाते हुए साढ़े नौ हजार सम्मन शुल्क की वसूली भी की। पुलिस की इस कार्यवाही ने एक बार फिर से सजगता बरतने का संदेश दिया।
जिलाअपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष पर मनोनीत हुए डॉ चंद्रभान गुप्ता
खुटहन (जौनपुर)
खुटहन थाना क्षेत्र के जिला अपराध निरोधक कमेटी जनपद जौनपुर  के जिला मंत्री अध्य प्रसाद सिंह ने डॉ चंद्रभान गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल गुप्ता निवासी खुटहन जौनपुर को खुटहन कमेटी खुटहन का एक साल के लिए अध्यक्ष पद पर  मनोनीत किया है । उन्होंने समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार उत्पीड़न व शोषण आतंकवाद व मानवाधिकार जैसे आनंद जैसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखने तथा शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए उनका सहयोग करने की अपेक्षा की है उम्मीद जताई के वे पीड़ित व्यक्ति के जनहित और न्याय हित में सहायता करेंगे तथा समस्या के लिए निराकरण के लिए जिला कार्यालय को अवगत कराएंगे
जौनपुर रिपोर्टर- कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More