पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)- बादल फटने से 3 लोगों की मौत 8 लोग लापता, मुनस्यारी में तेज बारिश से पांच घर बहे
- बादल फटने से मदकोट में अचानक बाढ़ आ गई, आस-पास के गांव भी चपेट में आ गए
- रविवार रात तेज बारिश से मुनस्यारी में 5 घर बहे, प्रभावित लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए।
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के मदकोट गांव में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। पास के गांव के 8 लोग लापता हैं। पिथौरागढ़ के डीएम वी के जोगडांडे ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके पर है।
बादल फटने से मदकोट गांव में अचानक पहाड़ से मलबा बहकर आ गया और बाढ़ जैसे हालात हो गए। आस-पास के गांव भी इसकी चपेट में आ गए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भारी बारिश से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।