जनपद में अब हर दिन एक हजार लोगों की होगी जांच

0
जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने अधिक से अधिक जांच कर मरीजों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। सूबे के बड़े जिलों में शामिल जौनपुर में भी अब हर दिन कम से कम एक हजार लोगों का जांच कराना है। लक्ष्य को देखते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह कैंप लगाकर अधिक से अधिक नमूना ले रही हैं।
वहीं आरटी-पीसीआर के अलावा ट्रूनेट व कोविड-19 एजी रैपिड एंटीजेंड टेस्ट किट से परीक्षण कर त्वरित पहचान की जा रही है। इसके साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 50-50 किट भेजे गए हैं। शनिवार को जिला कारागार, पुलिस लाइन, बदलापुर नगर समेत जिन मोहल्लों व गांवों में अधिक मरीज मिले हैं वहां संपर्क में आने वालों की किट से जांच की गई। इसके अलावा जिन लोगों में लक्षण दिखे उनकी भी जांच की गई। प्राइवेट अस्पतालों में फ्लू के
मरीजों की मुफ्त जांच
प्राइवेट अस्पतालों में उपचार को जाने वाले फ्लू के मरीजों को भी किट से जांच की सुविधा दी जाएगी। सीएमओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की संस्तुति पर मरीजों की मुफ्त जांच की जाएगी। इसके अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग समेत अन्य क्रानिक बीमारियों से पीड़ितों व वृद्धों की भी किट से जांच की जाएगी।
शिविर लगाकर लिया गया नमूना
जनपद में शनिवार को जगह-जगह शिविर लगाकर पुलिस कर्मियों, व्यापारियों समेत अन्य लोगों का नमूना लिया गया। जांच में जिन लोगों में लक्षण दिखा उनका किट से तुरंत परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम बरसठी थाने पहुंचकर 20 पुलिस कर्मियों का नमूना लिया। इसके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर भी 50 लोगों का सैंपल लिया गया।
बदलापुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी परिसर में शनिवार को थाने के 53 पुलिस कर्मियों का नमूना लिया। सीएचसी के अधीक्षक डा. एसके दुबे ने बताया कि नगर के 11 व्यवसायियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के उनके स्वजनों की सूची तैयार की जा रही है। जिनका रविवार को नमूना लिया जाएगा। खुटहन थाने पर तैनात 45 पुलिस कर्मियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।
मुफ्तीगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में सीएचसी मुफ्तीगंज के अधीक्षक डा. श्रवण कुमार यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगाकर क्षेत्र की बैंकों के समस्त कर्मचारी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों सहित कुल 56 का कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया है।
जौनपुर- कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More