बैंक में डीपीआरओ कर्मी निकले संक्रमित, भारी जलजमाव से संक्रमण का खतरा बढ़ा
आदर्श गांव कपरवार में भारी जलजमाव
बरहज (देवरिया) संसद के आदर्श गांव कपरवार में भारी जलजमाव से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है गांव के तिराहे से लेकर प्राथमिक कन्या पाठशाला, टोली गैस एजेंसी मार्ग रामलीला मैदान तक बरसात का पानी पसरा हुआ है मोहल्ले में आने जाने वाले रास्ते बंद है गांव के लोगों ने जल निकासी की शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर विकास खंड कार्यालय तक की लेकिन अभीतक कोई सुनवाई नहीं हो पाई
आपको बता दें इस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिला था और पुरे गांव को हॉटस्पॉट होना पड़ा था
गांव के किशन सिंह गोपाल उमाशंकर सिंह राजू विश्वकर्मा रवि प्रताप सिंह
आदि का कहना कि बरसात में जल जमाव से दुर्गंध एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे बीमारी बढ़ने की आशंका है मोहल्ले में कई रास्ते में पानी भरा है इस समस्या को छुटकारा पाने व दवाओं के छिड़काव करने के लिए प्रशासन से कई बार बात की गई कोई सुनवाई नहीं हो सकी, उप जिलाधिकारी श्री सुनील सिंह का कहना कि गांव का जल जमाव साफ कराया जायेगा तथा
संक्रामक दवाओं का छिड़काव भी कराया जाएगा
बैंक में डीपीआरओ कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव
जिले में गुरुवार को शहर के यूनियन बैंक शाखा के कैशियर और डीपीआरओ कार्यालय के बाबुओं समेत छह लोग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सभी संक्रमित को कोविड-19 में भर्ती कराया गया है
आपको बताते चले की यूनियन बैंक शहर के मध्य मे स्तिथ है
जनपद में संकरमितो की संख्या बढ़कर 519 हो गई है अब तक 4 लोग की मौत हो चुकी है सीएमओ अलोक पांडे ने बताया है कि कैशियर के संपर्क में रहने वाले की तलाश की जा रही है बैंक कर्मियों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी छै लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है