आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया सरपंच सचिव पर मनमानी का आरोप
बरही तहसील जिला कटनी से खबर
बरही (कटनी)जहां सरकार ग्रामीण भारत के उत्थान और सर्वागिण विकास को लेकर साल दर भारी भरकम बजट और नित नई योजनाओं का पिटारा खोलती है वहीं योजनाओं के संचालन और अंतिम सिरे में पहुंचाने वाली सरपंच सचिव की जुगलजोड़ी ओरों को कम अपनों को अधिक लाभ देने में जुटी हुई है
वीओ/1. इसकी एक खूबसूरत मिशाल बड़वारा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम बिचपुरा में देखने को मिली जब हमारी टीम वहाँ पर पहुंची तो देखा गया कि ग्राम पंचायत द्वारा एक रंगमंच बनाया बनाया जाता है जिसका कार्य कछुए कि चाल पर चल रहा है और जब हम ग्रामीणों कि समस्या को जानना चाहे और ग्रामीणों से पूंछा तो बताया गया है कि हम लोगो को शाशन के योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। ग्रामीण नत्थू लाल सेन ने बताया कि मेरा मकान कच्चा है किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे हैं और यहां के सचिव से जब बात करते हैं और आवेदन देते हैं तो आवेदन वापस कर कहा जाता है कि हम खुद बताएगे जबकि ऐसे कई रसूखदार हैं जिनको आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन हम गरीब हैं हम पहुंच वाले नही है तो हमे नही मिल रहा है।
वीओ/2.बता दें कि सिर्फ आवास कि समस्या नही बल्कि कई समस्याओं से यहाँ के ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है जिसमे प्रमुख समस्या रोड कि है ग्रामीणों का रोड कि समस्या को लेकर भी गुस्सा फूटा है बताया गया कि वार्ड नं 4-5कि मुख्य सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है पूरी सड़को में कीचड़ पसरा हुआ है जिसके कारण मच्छड़ पनप रहे हैं और लोगो पर तरह तरह कि बीमारियों कि आशंका बनी हुई है इसके बाद भी ग्राम पंचायत इस सड़क का सुधार कार्य नही करवा रही है जबकि इस मार्ग से पूरे ग्रामीणों का आना जाना है यह कथन तो सिर्फ ग्राम पंचायत बिचपुरा का है जब हम पंचायत से लगा हुआ ददरा टोला पहुंचे जहां पर अधिक से अधिक लोग झोपड़ी बनाकर अपना गुजर कर रहे हैं जब इनसे पूंछा गया तो बताया गया कि हमे भी शासन के योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है वार्ड नं 9 का रहने वाला युवक रोहित बर्मन ने बताया कि मैं 8 वर्षो से झोपड़ी बनाकर रह रहा हूं पंचायत से मुझे गल्ला सहित किसी भी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है और हम किसके पास जाकर अपनी समस्या सुनाए जब कोई सुनने वाला ही नही है
बाइट/ पवन कुमार दुबे ग्रामीण युवक, बाइट/ रोहित बर्मन ग्रामीण