बिछिया: सिलेंडर फटने से कई लोग झुलसे और नाबालिक ने लिखवायी छेड़-छाड़ की रिपोर्ट
बिछिया।(उत्तर प्रदेश)
[1]
अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव पड़री कला मे गुरुवार रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से एक महिला सहित परिवार के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इसमें 4 की हालत गंभीर बताई गई।
थाना क्षेत्र गांव पड़री कला निवासी रूबी पत्नी श्यामू लोधी के घर मे गुरुवार देर रात को रूबी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। वहीं अचानक गैस रिसाव हो गया l जिससे सिलेंडर में आग लग गयी l आग लग जाने से रूबी उसकी चपेट में आ गई। वहीं पर सुधीर 15 वर्ष, अरुण 9 वर्ष, सुमित 11 वर्ष, प्रियांशी 5 वर्ष, विशाल 6 वर्ष आग की चपेट में आने से झुलस गए । इसी बीच मौके पर चीख पुकार मच गई। आग ने अन्य गृहस्थी की सामान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आग और विकराल हो गई। झुलसे हुए लोगो को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया । आगजनी में गृहस्थी का काफी सामान भी जलकर राख हो गया।
[2]
अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक युवती ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़ छाड़ किये जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिक युवती ने 13 जुलाई को धान की रोपाई करने जा रही थी। रास्ते मे गांव के ही एक युवक ने जबरन रोक कर छेड़ छाड़ करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवक ने जमकर युवती को मारा पीटा। युवती ने घर पंहुचकर पूरी आप बीती अपनी माँ को बताया। शाम को पिता पुत्री के साथ इसकी शिकायत पास के दारोगाखेड़ा पुलिस चौकी को किया। दारोगाखेड़ा चौकी प्रभारी लोकनाथ गुप्ता ने बिना शिकायत पत्र लिए ही जबरन उसे भगाकर सुला का दबाव बनाने लगे। जिस पर युवती के पिता शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को लेकर तत्काल थाना प्रभारी अतुल तिवारी से जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की बात कहा। उधर पीड़िता का आरोप है दारोगाखेड़ा चौकी प्रभारी जबरन फोन करके युवती को पुलिस चौकी पर बुलाने का बदलाव बना रहे है। युवती ने कार्यवाही न किये जाने की दशा में आत्महत्या किये जाने की बात कहा है।
चौकी प्रभारी लोकनाथ गुप्ता का कहना है मामला आपसी रंजिश का है।