डीएम / चेयरमैन ने दिया निर्देश, सीएचसी पर कार्यरत कार्मिको की उपस्थिति/अनुपस्थिति का ब्योरा प्रतिदिन वाट्सअप पर कराये उपलब्ध

0
जनपद बस्ती के जिला मजिस्ट्रेट /चेयरमैन डीडीएमए आशुतोष निरंजन ने सीएचसी पर कार्यरत कार्मिको की उपस्थिति/aअनुपस्थिति का ब्योरा प्रतिदिन कैम्प कार्यालय में व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश सभी एमओआईसी को दिये है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक एमओआईसी हर कार्य दिवस पर पूर्वान्ह 10.00 बजे कार्मिको नियमित/संविदा/आउटसोर्सिंग की उपस्थिति/अनुपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज कर उस पर अपना हस्ताक्षर एवं मोहर अंकित करते हुए रजिस्टर के पृष्ठ की मोबाईल से फोटो खीचकर निम्नलिखित कार्मिको के मोबाईल नम्बर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
नियमित कार्मिको के लिए शैल श्रीवास्तव, मो0नं0-9555880758 तथा संविदा एवं आउटसोर्सिंग कार्मिको हेतु अजय श्रीवास्तव मो0नं0-9555892343 को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के रोकथाम एंव संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत किसी भी कार्मिक के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति संक्षम स्तर पर संस्तुति बगैर जिला मजिस्ट्रेट की सहमति के नही करेंगे। किसी भी विवाद की स्थिति में एमओआईसी द्वारा अविलम्ब लिखित सूचना अधोहस्ताक्षरी के कैम्प कार्यालय में दी जायेंगी। आदेश जनहित में 20 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगा।
रिपोर्ट गुलाब अहमद बस्ती 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More