अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की गुरुवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई। वे 51 साल के थे। रमेश को बुखार और सर्दी के बाद 29 जून को बेंगलुरु के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने गुरुवार को दम तोड़ दिया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
पैरा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एनसी सुधीर ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि आज दोपहर रमेश टीकाराम की मौत हो गई। उनके जाने से पूरा एसोसिएशन दुखी है।
टीकाराम के दोस्त भी उनकी मौत से बहुत दुखी हैं। उनके दोस्त केवाय वेंकटेश ने टीकाराम को याद करते हुए कहा कि उनकी कोशिशों के बाद ही 2001 में इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ था।