मुख्यमंत्री जी ने अलीगंज में बस अड्डे का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा शिलान्यास, आयेाजित होगा ऑननलाइन रोजगार मेला

0
मुख्यमंत्री जी ने अलीगंज में बस अड्डे का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास
—————————————————-
एटा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नवीन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा 06 बस अड्डों का लोकार्पण एवं 07 बस अड्डों का शिलान्यास जिसमें अलीगंज का बस अड्डा भी शामिल है जिसका वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया*क्षेत्रीय सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि* मुख्यमंत्री जी क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर उसका समाधान किया गया है। अलीगंज में बस अड्डा बनने से व्यापारियों सहित आमजनमानस को भी काफी लाभ मिलेगा। *विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि* मुख्यमंत्री जी ने अलीगंज क्षेत्र के लोगों की वर्षाें की मांग पूरी की है। क्षेत्रीय सांसद, अधिकारियों के सहयोग से अलीगंज में बस अड्डा बन सकेगा। डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि* मुख्यमंत्री जी द्वारा अलीगंज में आज बस अड्डे का शिलान्यास किए जाने के बाद जैसे बस अड्डा पूर्ण होगा, उसके बाद अलीगंज तहसील क्षेत्र के लोगों को परिवहन की सुविधा मिलेगी। अलीगंज की जनता के लिए आज काफी खुशी का दिन है, एआरएम द्वारा बस अड्डे को नई गति दी जाएगी।
इस अवसर पर विवेक माथुर जीएम रोडबेज लखनऊ, विनोद कुमार सर्विस मैनेजर, एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, एआरएम मदनलाल, एआरएम संजीव कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
22 जुलाई 2020 को आयेाजित होगा ऑननलाइन रोजगार मेला 
एटा  जिला सेवायोजन अधिकारी रामखिलाड़ी ने सूचित किया है कि 22 जुलाई 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगभग 500 रिक्त पदों पर 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु के हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वीडियो काल के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार कर चयन करेंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन sewayojan.up.nic.in  पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21.07.2020 की सांय 04 बजे तक अवश्य कर दें। आनलाइन पंजीयन/आवेदन करने में समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क कर सकते
दारू की दावत मॅहगी पड़ी हुई मौत

एटा स्थानीय काशीराम आवास कॉलोनी में आकाश नामक युवक टेंपो चालन का कार्य करता है गत   शाम टेंपो चला कर घर वापस आया तो उसका दोस्त शिवा उसे घर से बुलाकर ले गया मृतक आकाश की बहन सर्वेश ने बताया कि जब काफी देर तक आकाश लौट कर घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की शिवा के घर जाकर उसका दरवाजा खटखटाया तो देखा की आकाश पड़ा हुआ है तथा शिवा घर से गायब हैं  पुलिस ने शव को बरामद कर परीक्षा कराई है उसके उपरांत ही ज्ञात हो सकेगा आकाश की मौत शराब पीने से हुई है अथवा अन्य कोई कारण है आशंका जताई जा रही है कि अधिक मात्रा में जहरीली शराब पीने से उसकी मौत हो गई
नेत्रपाल सिंह चौहान-राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता-एटा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More