पिछले दिनों दिल्ली में दैनिक भास्कर के पत्रकार तरुण सिसौदिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि कोरोना से पीडित इस पत्रकार ने अपनी नौकरी छिन जाने की आशंका और अपनी बीमारी से परेशान होकर एम्स की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। दो साल पहले लगभग इन्हीं दिनों में इसी अखबार के समूह संपादक कल्पेश याग्निक ने भी इंदौर में अखबार के दफ्तर में ही ऊपर से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि उनके आत्महत्या करने के कारण काफी-कुछ जुदा थे।
इस समय जारी कोरोना महामारी के दौर में भी हो सकता है कि मीडिया संस्थानों के मालिकों की निष्ठुरता और पैसे की भूख के चलते आने वाले दिनों में और भी पत्रकारों के आत्महत्या करने की दुखद खबरें हमें पढने-सुनने को मिले। हम सब कामना करें कि यह आशंका गलत साबित हो, मगर हालात इस समय बहुत विकट है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
स्पेशल रिपोर्ट
कोरोना महामारी की आड में आर्थिक संकट का बहाना बनाकर विभिन्न मीडिया संस्थानों से बडी संख्या में पत्रकार और गैर पत्रकार कर्मचारियों को निकाले जाने का सिलसिला जारी है। जो लोग निकाले जाने से बच गए हैं, उनके वेतन में 15 से 50 प्रतिशत तक की कटौती कर दी गई है। फिर भी सबसे ज्यादा खराब हालत उन लोगों की है, जिनकी नौकरी चली गई है। उन्हें और उन पर आश्रित उनके परिजनों को तरह-तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड रहा है।
कई लोग इस अपेक्षा को पूरा करने से इंकार देते हैं, जिसकी वजह से बाहर कर दिए जाते हैं, लेकिन इस कसौटी पर खरे उतरने वाले मुलाजिमों के प्रति भी प्रबंधन कोई मुरव्वत नहीं पालता और एक वक्त ऐसा आता है, जब वह उनको बेरहमी से किनारे कर देता है। ऐसे में वे या तो अवसाद, रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं या फिर एक झटके में अपनी जिंदगी से नाता तोड लेते हैं।
Related Posts