पत्रकारों के हित में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों ने सहायक श्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
शाहजहांपुर। आए दिन प्रदेश के पत्रकारों के साथ विपक्षियों के द्वारा दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, प्रशासन के द्वारा फर्जी मुकदमे भी दर्ज है! किसी भी प्रकार से पत्रकार सुरक्षित नहीं है, जब कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपील की जा चुकी हैं कि पुलिस उत्तर प्रदेश के पत्रकारों का सम्मान करें, लेकिन ऐसी कोई भी प्रतिक्रिया नजर नहीं आई! इसी क्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन की अवधि में मीडिया घराना द्वारा पत्रकारों की अकारण सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं!
तथा सेवारत पत्रकारों के वेतन में भी कटौती कर उन्हें अपेक्षाकृत काफी कम वेतन दिया जा रहा है, जिसके कारण पत्रकारों के समक्ष परिवार पालन का संकट खड़ा हुआ है, यही नहीं सरकार द्वारा अभी पत्रकारों की तरफ से सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के कदम नहीं उठाए गए हैं! इस विषम परिस्थिति में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की हैं, कि मीडिया हाउसो द्वारा सेवा से निकाले गए पत्रकारों को पुन: सेवा में लेने के लिए सरकार मीडिया हाउसों को आदेशित करें!
सेवारत पत्रकारों की वेतन कटौती तत्काल बंद कराकर उन्हें पूरा वेतन दिलाया जाए! सरकार का आदेश ना मानने वाले समाचार पत्रों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं शासकीय विज्ञापन आदि तत्काल बंद कर दिया जाए! पत्रकारों के दौरान लॉकडाउन के दौरान की गई सेवा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार इन्हें भी कोरोना वॉरियर्स मानकर स्वास्थ्य व पुलिसकर्मियों के बाद इनको भी बीमा कवरेज प्रदान करें! बिहार सरकार के भांति उत्तर प्रदेश सरकार भी पत्रकारों की पेंशन सुविधा प्रदान करें!
प्रदेश के पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हैं हम लोग उनकी हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाते हुए सरकार उपकार पत्रकार सुरक्षा बिल लाए! पत्रकारों को बीमा से अच्छादित करने के लिए पंजाब सरकार की भॉति प्रदेश के सभी पत्रकारों को (मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त) को केंद्र सरकार की आयुष्मान बीमा योजना के अंतर्गत 500000/- का बीमा प्रदान करें! सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से आशा जताई है, कि ज्ञापन को सौंपते समय उपरोक्त उद्देश्यों का संज्ञान में लेकर शीघ्र सुविधा और सुरक्षा प्राप्त करेंगे!
इसी क्रम को लेकर ज्ञापन के उपस्थितिकरण में प्रदेश महासचिव रमेश पांडेय, जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा,जिला महामंत्री गौरव शुक्ला, रविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, राजकुमार, बीना देवी, शिवम शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, वाहिद अली, रुक साद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे!
जीशान अहमद जिला संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More