राज्य व केंद्र की सरकार गरीब विरोधी-जावेद अंसारी
यूपी के बलिया जिले की रसड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पचवार व अठीलापुरा ग्राम सभा मे सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर जी आह्वान पर भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में काली पट्टी बांध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । वक्तावो की कड़ी में बोलते हुये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशमहासचिव जावेद अंसारी “जाम” ने कहा कि गरीबो के नाम पर आई ए केंद्र व राज्य की भारतीय झूठ पार्टी की सरकार आज गरीबो को ही मारने पर तुली है ,
अपने लोकलुभावन वादों को लेकर आई भारतीय झूठ पार्टी की सरकार कभी 15 – 15 लाख रुपये देने की झूठा वादा करता है तो कभी 20 लाख करोड़ रुपये का देशवासियो के समक्ष झूठा झाँसा देती है , आज देश मे पेट्रोल – डीजल अन्य वस्तुवों की कीमत आसमान पर है
जबकि यही लोग पिछले सरकार में महंगाई के नाम पर देश में हल्ला मचाते रहे है । हमारे नेता व हम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता अगर प्रदेश में आये दिन होते महंगाई, अत्याचार , लूट, डकैती, ब्लॉत्कार, पुलिश कर्मियो के मौत पर विरोध करते है तो यही प्रदेश व देश की हिटलरशाही सरकार हम जैसे कार्यकर्ताओ के ऊपर झूठे मुकदमे में फंसाने का कार्य करती है ,
अपने कार्यकर्ताओं के समक्ष झूठे वादे, खोखले बाते, व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हर दम विरोध दर्ज कराने का वादा श्री जावेद अंसारी ने किया ।
इस अवसर पर वीरेंद्र राजभर, गिरीश राजभर, राजेश राजभर , प्रेम मसीह, भानुप्रताप, राधेश्याम राजभर, इक़बाल अहमद, शहाबुद्दीन इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।