अग्निशमन अधिकारी ने टीम के साथ किया सेनेटाइजेशन, प्रशासन अलर्ट
महोबा 12 जुलाई। मुख्यालय के माथुरनपुरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पॉजिटिव के घर व पूरे क्षेत्र में सेनेटाइजेशन कराया गया है। जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार के निर्देश पर अग्निशमन अधिकारी देवेश कुमार टीम के साथ माथुरनपुरा मोहल्ले पहुंचे और यहां उन्होंने पॉजिटिव के मकान के अलावा पूरे क्षेत्र में वाहनों से सेनेटाइजेशन कराया गया है।
प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बैरीकेटिंग की गयी है और सभी से अपील की गयी है कि वह अपने, अपने घरों पर मौजूद रहे। बिना कार्य के सड़कों पर न घूमें और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे। प्रशासनिक अधिकारियां की टीम कन्टेटमेन्ट जोन का भी पैदल मार्च करते हुये भ्रमण कर रही है और सफाई व्यवस्था के अलावा पालिका के कर्मचारियों से निर्देश दिये जा रहे है कि पूरे वार्ड में सफाई व्यवस्था व दवा का छिड़काव कराया जाये।
अधिकारियों के निर्देश पर पालिका कर्मी दवा का छिड़काव व नाले, नालियों की सफाई भी कर रहे है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये और सभी को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाये।
रिपोर्ट काजी आमिल