उन्नाव: गंगाघाट में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा

0
शुक्लागंज । शुक्लागंज समेत जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है । बेवजह घूमते दिख रहे लोगों को डरा कर उन्हें घर वापस जाने को बोला जा रहा है। आपको बता दें कि सबसे पहले जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने उन्नाव जिले में 3 दिन का लॉकडाउन दिया था जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में शुभ रात्रि 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक लॉक- डाउन पूर्ण रूप से रखा है।
शुक्रवार को 3 दिन के लॉकडाउन में पहले दिन शनिवर को अधिकांश इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया, तो कुछ लोग तो प्रशासन का साथ देते नजर आए. वहीं कुछ ऐसे भी थे जो बेवजह सड़कों पर घूमकर व्यवस्था को बिगाड़ रहे थे। उनको पुलिस ने कड़ी हिदायत देकर घर वापस भेजा । इस दौरान नगर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद नजर आए । इमरजेंसी सेवाएं बहाल रही।
शनिवार को क्षेत्र के पोनी रोड, बिंदा नगर, झंडा वाला चौराहा, दुर्गा मंदिर आदि इलाकों में तो सन्नाटा नजर आया पर अभी कोरोना को लेकर जागरूक तो हुए हैं, लेकिन लापरवाही बरतने में भी पीछे नहीं है.।
इस दौरान पुलिसकर्मी भी लॉक डाउन की पालना कराते हुए नजर आए. जो लोग बेवजह मटर गश्ती कर रहे थे उनको पुलिस ने सख्ती के साथ घरों को वापस भिजवाया, गलियों में लगी रही चौपाल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी नियम कानून को ताक पर रखकर कर आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई प्रशासन का आदेश सिर्फ सड़को तक ही सीमित रहा।

 

मयंक सिंह राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता उन्नाव 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More