कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर तथा नगर निगम आयुक्त ने ली राजस्व बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में निर्देश

0
 आज दिनांक 10-07-2020 को कलेक्टेड के सभा कक्ष में कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार द्वारा बेहतर समन्वय हेतु राजस्व, पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली गई
बैठक में आने वाले दिनों आयोजित होने वाले धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यक्रम अनुमति उपरांत ही आयोजित होंगे, अनुमति की शर्ताें का कड़ाई से पालन कराया जाये, उलंघन करना पाया जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाये, इसी प्रकार शादी एवं जन्मदिन समारोह के दौरान यदि अनुमति की शर्तों का उल्लंघन होना पाया जाता है तो कार्यवाही की जाये।
आनलाईन फ्राॅड की संख्या बढ़ती जा रही है इस पर सायवर सेल की मद्द से नकेल कसी जाये, चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलाकर इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे, कार्यवाही करने के पूर्व इनकी चल अचल सम्पत्ति एवं बैंक खातों की जानकारी संकलित कर ली जावे ताकि कार्यवाही के दौरान सभी को शीज किया जा सके।

Collector and Superintendent of Police, Jabalpur and Municipal Corporation Commissioner took instructions regarding revenue meeting, proceedings

इसी प्रकार गुंडों /बदमाशों, भू माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया के विरूद्ध भी शख्त से शख्त कार्यवाही की जावे, कार्यवाही के पूर्व सभी की चल अचल सम्पत्ति एवं बैंक खातों की जानकारी संकलित की जावे, ताकि कार्यवाही के दौरान सभी को शीज किया जा सके।
107, 116, जा.फौ., एवं 110 जा.फौ. के प्रकरण जिनमे फाईनल बाउण्डओवर की कार्यवाही नही हुयी है थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक संबंधित  तहसीलदार एसडीएम से चर्चा कर सभी को फाईनल बाउण्उओवर करायें, ताकि बाउण्डओवर का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. की कार्यवाही की जाकर संबंधित उल्लंघनकर्ता को जेल निरूद्ध कराया जा सके, इसके साथ ही शातिर गुण्डा /बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकाडो्र्र को दृष्टिगत रखते हुये जिला बदर एवं एन.एस.ए. की कार्यवाही की जाये।
बरसात के मौसम को घ्यान में रखते हुये ऐसे नदी, नाले, रिपटे जहाँ अधिक बरसात होने पर पानी का तेज बहाव रोड पर से होता है पर विशेष सतर्कता बरतते हुये आवश्यक व्यवस्थायें जैसे बेरिकेटिंग स्टापर आदि लगाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया
किल कोरोना अभियान के तहत स्वास्थ टीम के द्वारा घर घर सर्वे किया जा रहा है, अभियान की समाप्ति के पश्चात भी कंटेनमेंट जोन में राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की टीम के द्वारा प्रतिदिन संयुक्त रूप से भ्रमण किया जाना जारी रहेगा, कंटेनमेंट जोन में जो भी कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता है उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावे।
सड़क दुर्घटना मंे धारा 304 ए, 338 भादवि के प्रकरणों में सोलेसियम फण्ड के तहत राहत राशि प्रदाय किये जाने का प्रावधान है, जिन प्रकरणों में अभी तक पीडित को राहत राशि नहीं दिलायी गई है, प्रकरण तैयार कर राहत राशि दिलाई जावे।
बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जी.आर., हर्ष दीक्षित, बी.पी. द्विवेदी, सीईओ जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अगम जैन, डाॅ. संजीव उइ्रके, सीएमएचओ डाॅ. रत्नेश कुरररिया सहित सभी एसडीएम एवं सीएसपी उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More