भारत में अमरबेल की तरह बढ़ रहा है कोरोना : 482 मौतों के साथ 22552 नए संक्रमित

0
 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को दिए निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को पिछले दो हफ्तों में राजधानी में सभी कोरोना मौतों के पीछे कारणों का एक विस्तृत विश्लेषण साझा करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को और कम करना है।
कर्नाटक के सीएम ने की आपात बैठक
बंगलूरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में कोरोना कि स्थिति को लेकर डिप्टी सीएम डॉ. अश्वथ नारायण और अन्य मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक की। अंतिम कोरोना बुलेटिन के अनुसार, कर्नाटक में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,815 है। जिनमें से 11,098 ठीक हो चुके हैं और 416 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
गुजरात हाईकोर्ट आज से 10 जुलाई तक बंद
अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट को आज से 10 जुलाई तक पूरे परिसर की सफाई के लिए बंद किया गया है। गुजरात हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के छह स्टाफ सदस्यों और सतर्कता विभाग के एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
 सचिन तेंदुलकर ने प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया
पूर्व किक्रेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा जरूर डोनेट करें, एक भारतवासी दूसरे भारतवासी की मदद करें, इससे बड़ी चीज नहीं हो सकती।’
देशभर में अब तक 1.4 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में आज तक कोरोना के लिए कुल 1,04,73,771 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 2,62,679 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।देशभर में पिछले 24 घंटे में 22752 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,
पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है।
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या सात लाख 42 हजार से ज्यादा
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है।
लॉकडाउन के दौरान बकरवाल समुदाय के बच्चों के लिए सेना ने खोला स्कूल
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना द्वारा बकरवाल समुदाय (भेड़-बकरी चराने वाले) के बच्चों के लिए पिछले एक महीने से मुफ्त ओपन सामुदायिक स्कूल चलाया जा रहा है, ताकि लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। एक छात्रा ने बताया कि ‘हम आर्मी वालों का शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने हमारे लिए स्कूल खोला।’
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 1.19 करोड़ से ज्यादा
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 46 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 68 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन खोलने के फैसले का उद्योग से जुड़े लोगों ने किया विरोध
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को खोलने के राज्य सरकार के फैसले का हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि ‘इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम पर्यटन को अभी खोल दें।’
नीतीश कुमार के आवास पर ‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’ संबंधी आदेश वापस लिया गया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर वेंटिलेटर युक्त अस्पताल की स्थापना के प्रस्ताव संबंधी पत्र के मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अधीक्षक ने इस संबंधी आदेश वापस ले लिया है।
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार देर रात उन्हें रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया। रिम्स के प्रवक्ता ने बताया कि ठाकुर मंगलवार शाम संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। मंत्री के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
कोरोना के कारण स्कूल बंद, बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील
बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कथित तौर पर मिड-डे मील नहीं दिया जा रहा है, जैसा कि राज्य सरकार द्वारा वादा किया गया था कि कोरोना के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर भी मिड-डे मील दिया जाएगा। एक अभिभावक का कहना है कि ‘मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है, सरकार ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं किया है।’
मध्यप्रदेश: चोरी का अरोपी निकला संक्रमित, अस्पताल से भागा
चोरी के मामले में ग्वालियर सेंट्रल जेल भेजा गया आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद आरोपी सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दोनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है: मनोज साहू, जेल अधीक्षक
कर्नाटक: कलबुर्गी में विवाह समारोह पर रोक
कलबुर्गी जिला प्रशासन ने कोविड-19 के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों, कन्वेंशन हॉल और घरों पर विवाह समारोह आयोजित करने पर रोक लगा दी है। जिला उपायुक्त ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि उप-पंजीयक कार्यालय में केवल पांच हस्ताक्षरकर्ताओं की उपस्थिति में हुए विवाह को छोड़कर अन्य किसी स्थान पर ऐसे आयोजन की अनुमति नहीं होगी।
राज्यस्थान: निजी स्कूल ना लें कोई शुल्क
राज्य सरकार निजी स्कूलों को निर्देश देती है कि वे फिर से खोले जाने तक कोई शुल्क ना लें। इससे पहले कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने नौ अप्रैल को निजी स्कूलों को अगले तीन महीने (30 जून तक) तक फीस नहीं लेने का निर्देश दिया था
कटक शहर बंद रहेगा
10 जुलाई की मध्यरात्रि तक पूरे कटक शहर को बंद करने का आदेश दिया गया है। कटक शहर में सप्ताहांत के दौरान 11 और 12 जुलाई को भी पूर्ववर्ती आदेश के अनुसार प्रतिबंध लागू रहेंगे। -कटक नगर निगम, ओडिशा
शिलांग में लॉकडाउन की खबरें फर्जी: मुख्यमंत्री
अफवाह और फर्जी खबरें हैं कि शिलांग में 10 जुलाई से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेघालय सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। -कॉनराड संगमा, मुख्यमंत्री
असम: 814 नए मामले
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 814 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से गुवाहाटी में 588 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13,336 हो गई है। 8,329 मरीज अभी तक ठीक हुए हैं। राज्य में अब 4,988 सक्रिय मामले हैं और 16 लोगों की अब तक मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम
भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 22752 नए मामले सामने आए, 482 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में छह नए मामले
राज्य में मंगलवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 27 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,083 हो गई है। इनमें से 282 सक्रिय मामले हैं और 777 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल नौ लोगों की मौत हुई है। -स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More