महोबा: शहर में निर्माणाधीन जिला महिला चिकित्सालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
महोबा, 7 जुलाई 2020 जनपदवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में इज़ाफा करने के लिए लिहाज़ से जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने सोमबार को शहर में निर्माणाधीन जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में जिला मजिस्ट्रेट ने पाया कि जिला महिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता पर है।शेष कार्यों में मुख्य परिसर में सी सी कराया जाना तथा भवन में बिजली कनेक्शन आदि हैं।डीएम ने इसको को लेकर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल यूनिट- 13 बाँदा की तरफ से मौजूद अवर अभियंता मनीष को सख़्त निर्देश दिए कि शेष कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराये जाएं ताकि जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलायी जा सकें।इस दौरान उन्होंने भवन के बांये तरफ खुली नाली पर चिन्ता जतायी और उसे तत्काल ढँकवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला महिला अस्पताल के निकट एक पुराना भवन बना हुआ है।सीएमओ उसका पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराएं ताकि उसे तुड़वाया जा सके जिससे महिला चिकित्सालय परिसर को और जगह मिल सके।