डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कॉलेज करबाक परसोली में हुआ वृक्षारोपण

0
कानपुर । सोमवार डा० भीमराव अम्बेडकर कन्या इन्टर कालेज करबक परसोली रनिया में जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रकार के 80 पौधों का पौधरोपण विद्यालय प्रांगण में किया गया किया जिसमें की प्रमुख रूप से नींबू अमरूद जामुन पीपल बरगद इत्यादि के पौधे प्रमुख रूप से के इस अवसर पर प्रधानाचार्य  प्रवीण कुमार कुशवाहा ने कहा कि बच्चों में पौधों के विधि जागरूकता पैदा करना तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधे लगाना तो जरूरी है ही उसे ज्यादा जरूरी उसकी सुरक्षा करना है हमारे प्राय विद्यालय प्रांगण में 300 अधिक वृक्ष लगे हुए हैं और बच्चों को निरंतर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है तथा पौधों की सुरक्षा के लिए भी उनमें सचेतना पैदा की जाती है
इस अवसर पर रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता ने कहा वृक्ष धरा के आभूषण है और हमें अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जिससे कि हमें प्राकृतिक स्वच्छ हवा मिल सके और आने वाला बचपन भी सुरक्षित रखा जा सके इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार व शिक्षक उपेन्द्र सिंह सहित विद्यालय के बच्चों में प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार गुलशन सोनू हंसराज सहित रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष श्री सतीश रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता एवं रोटेरियन कमल कांत तिवारी अध्यक्ष के आदि लोग मौजूद रहे
मधुकर राव मोघे-राष्ट्रीय जजमेन्ट-संवाददाता-कानपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More