यूपी: महोबा के ग्राम इटौरा में 19 वर्षीय किशोरी ने लगाईं फ़ासी
पनवाडी़/महोबा– थाना महोबकण्ठ क्षेत्र के ग्राम इटौरा में एक 19 बर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।इटौरा निवासी रेखा पुत्री सीताराम राजपूत उम्र करीब 19 बर्ष 3/4 जुलाई को शायम करीब 7 बजे जब घर वाले खेतों पर गये थे घर सूना पाकर कमरे में छत के कुन्दे से रस्सी बांध कर फांसी पर झूल गयी
परिजन जब घर आये तो यह दृश्य देखकर दंग रह गये पुलिस को सूचना देकर तुरन्त फंदा खोलकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वाष्थ्य केन्द्र पनवाडी़ के लिये राकेश राजपूत और शब्बीर वाईक से लेकर जा रहे थे तो जमाला पहाड़ के पास गाडी़ अनियन्त्रित होकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गयी और गिर गये जिससे दोनों गम्भीर चोटें आयी
तब 108 एम्बुलेंस को बुला कर सभी को सी एच सी पनवाडी़ लाया गया जहां पर रेखा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया शब्वीर को झांसी रिफर किया तथा राकेश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने फांसी पर झूली मृतका के शव का पंचनामा कर पी एम के लिये भेजा।थाना महोबकण्ठ थाना प्रभारी आनन्द कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों का कहना है कि मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।
काजी अमिल राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता महोबा