योगी जी की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता सूपामाऊ का यह स्कूल
बनीकोडर, बाराबंकी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी खुले मंच से शिक्षा के प्रति और शिक्षा भवन के प्रति खुद को कटिबद्ध बताते हुए बड़ी बातें करते रहे हैं लेकिन बनीकोडर के सूपामऊ में योगी जी की बातें सिर्फ जुमला साबित हो रहीं हैं, सरकार की काया कल्प योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के ग्राम पंचायत सूपामऊ में स्थापित पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक नहीं पहुंच पाया है।