योगी जी की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता सूपामाऊ का यह स्कूल

0
बनीकोडर, बाराबंकी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी खुले मंच से शिक्षा के प्रति और शिक्षा भवन के प्रति खुद को कटिबद्ध बताते हुए बड़ी बातें करते रहे हैं लेकिन बनीकोडर के सूपामऊ में योगी जी की बातें सिर्फ जुमला साबित हो रहीं हैं, सरकार की काया कल्प योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के ग्राम पंचायत सूपामऊ में स्थापित पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक नहीं पहुंच पाया है।
आपकों बताते चलें कि बाराबंकी जनपद के तहसील राम राम सनेही घाट के विकास खंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत सूपामऊ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है पूरे परिसर में गड्ढे विराज रहें हैं और भवन देख कर ऐसा लगता है कि सालों से पेंट पुताई ही नहीं हुई है, और शौचालय पूरी तरह से लावारिस व बिना समस्त व्यवस्थाओ के चलते भ्रष्टाचार की कहानी चीख चीखकर बता रहे हैं, विद्यालय की हालत ऐसी हैं जैसे कोई भुतहा महल हों और वहां पढ़ाने लिखाने वालों का नहीं भूतों का डेरा है।
मानों, विद्यालय के इंचार्ज यमुना प्रसाद शुक्ल ने बातचीत के दौरान बताया कि मेरे द्वारा कई बार उच्च स्तर और ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को अवगत कराया गया है कि विद्यालय की हालत में सुधार लाया जाए यहां तक कि विद्यालय में बिजली की व्यवस्था भी नहीं थी परंतु हमने स्वयं ही किया है, गांव के ही हरिपति तिवारी वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि विद्यालय के कायाकल्प के लिए धनराशि शायद योगी बाबा जी के पास नहीं है, तभी तो सूपामऊ मे कायाकल्प की योजना शुरू नहीं हों पाई।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि लाक डाउन में ही कायाकल्प का कार्य शुरू हो जाए तो हम लोगों को गांव में ही कुछ हद तक रोजगार उपलब्ध हों जाता, ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सूपामऊ का विकास कभी नहीं हों सकता क्यू कि यहां की महिला प्रधान सिर्फ डमी प्रधान बन कर रह रहीं हैं और आज तक असली प्रधान को कुछ पता ही नहीं है कि गांव में क्या हुआ क्या नहीं हुआ, इसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी बनीकोडर से की गई परंतु खाऊं कमाऊ नीति के चलते अब तक ग्रामीणों की बात को गंभीरता से नहीं लिया गया, और सेक्रेटरी की मिली भगत से जमकर घोटाले किए गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More