एसपी ने मीडिया कर्मियों व स्टाफ को पौध रोपण के लिये किया प्रेरित
महोबा 1 जुलाई। पर्यावरण सप्ताह के प्रारम्भ होते ही पौध रोपण का काम शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने जिले के समस्त थाना परिसर पर पौध रोपण करने के निर्देश दिये है और थाना परिसरों पर पौध रोपण होने लगा है।
पर्यावरण सप्ताह के तहत अधिक से अधिक करे पौध रोपण
बुधवार को पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने मीडिया कर्मियों को भी पौध रोपण के लिये प्रेरित किया है और उन्हें फलदार व छायादार पौधे देखकर रोपण करने की बात कही है। एसपी मणिलाल पाटीदार के साथ एएसपी वीरेन्द्र कुमार, सीओ सदर जटाशंकर राव, व प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत व एमटीओ ललित नारायण की मौजूदगी में मीडिया कर्मियों व पुलिस कर्मियों को फलदार पौधे देकर रोपण करने की बात कही है।
रोपित पौधो की बच्चो की तरह करे देखभाल
मीडिया कर्मियों ने भी पौध लेकर रोपण करने का संकल्प लिया है। एसपी ने कहां कि कम से कम एक वृक्ष सभी को रोपण करना चाहिए वृक्ष हमारी आवोहवा को बेहतर रखते है। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा, अनुज शर्मा, आमिल उददीन, अतुल शर्मा, सुमित तिवारी, इरफान पठान, मनोज ओझा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।