मस्त फाउंडेशन युवा टीम ने बाटे मास्क, प्रसपा ने बढी़ तेल की कीमतों को लेकर दिया ज्ञापन
महोबारिपोर्ट 29 जून। मस्त फाउंडेशन ने कीरत सागर पर स्थित सब्जी मंडी जाकर आम लोगों को मास्क बांटे आम जनों को कोरोना वायरस के विषय में जानकारी दी गई तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने मास्क पहनने की अपील
टीम के सैयद अरशान अली मोईन अली धर्मेंद्र मिश्रा देवेश अग्रवाल परवेज शाह एराज तारिक़ अरबाज आदिल सुहेब उपस्थित रहे
लॉकडाउन के समय से मस्त फाउंडेशन गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं उन्होंने महोबा शहर में रहने वाले लोगों का सर्वे कर उन तक राशन तथा लंच पैकेट मास्क पहुंचाने का काम किया है। जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं अपने हाथों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें तथा हम सबको समय-समय पर हाथ धोना चाहिए तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने से कोरोनावायरस से बचाव किया जा सकता है
प्रसपा ने पीएम को भेजा मांग पत्र कम की जाये पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि
मूल्य वृद्धि से आम जनमानस हो रहा है परेशान
पीएम को सम्बोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा महोबा 29 जून। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के जिलाध्यक्ष लईक मोहम्मद व चौधरी छात्रपाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौपा है।
भेजे गये मांग पत्र में कहां गया है, कि पूरा देश में कोरोना संक्रमण के अभूतपूर्ण संकट का सामना कर रहा है, समाज का हर तबका निराता का सामना कर रहा है। गरीब भुखमरी का शिकार हो रहा है और मजदूरों की रोजी रोटी छिन्न गयी है।
