प्रधान और पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास-लखीमपुर खीरी

0
लखीमपुर- खीरी के विकास खंड पसगवां की ग्राम पंचायत कुकर गोती जो कि पकरिया चौकी के अंतर्गत आती है। मैं विकास के नाम पर सिर्फ कागजों में खानापूर्ति हो रही है। बाकी पूरा विकास का पैसा प्रधान और पंचायत अधिकारी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है ।पंचायत में इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास के नाम पर खूब लूट हुई।
और जो आवास बनाए भी गए वह मानक के अनुरूप नहीं बने तथा देश के प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो शौचालय बनाए जाने थे उनकी गुणवत्ता बहुत ही घटिया किस्म की है। तथा एक ही शौचालय तीन -तीन लोगों के नाम से दिखाकर पैसा निकाल लिया गया। ग्राम प्रधान ने 14वें वित्त, राज्य वित्त में पंचायत निधि में आए पैसों का कोई हिसाब किताब नहीं दिखाया
उपरोक्त पैसा सेक्रेटरी और प्रधान ने बंदरबांट कर लिया पंचायत वासियों की तरफ से समय-समय पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई परंतु या तो शिकायतकर्ता को डरा धमका दिया गया अथवा मनरेगा की लूट का लालच देकर चुप करा दिया गया। ग्राम पंचायत की गलियां तो थोड़ी सी बरसात में ही तालाब नजर आने लगती हैं। इसी से विकास का पता चल जाता है ।

 Development and Lakhimpur Kheri met with corruption of Principal and Panchayat Secretary

सुबह-सुबह आज भी गांव की महिलाएं गांव से बाहर शौच को जाने हेतु मजबूर हैं पंचायत में तैनात सफाई कर्मी भी नहीं आता है। वह कहता है कि मैं तो प्रधान को कमीशन देता हूं मैं काम क्यों करूं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर जब तक डीएम स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होगी तब तक इनके हौसले बुलंद रहेंगे
उपरोक्त प्रधान की आय से अधिक संपत्ति की जांच करा ली जाए तो भ्रष्टाचार की जड़ों का पता चल जाएगा देखते हैं प्रशासन अब इस तरफ ध्यान देता है कि नहीं राष्ट्रीय जजमेंट समाचार पत्र के प्रतिनिधि द्वारा पंचायत सेक्रेटरी उदयप्रताप से कई बार फोन पर संपर्क किया गया परंतु इस विषय में जानकारी हेतु उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया खण्ड विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर9454465392 पर भी संपर्क किया गया उनका मोबाइल भी नही उठा
गुरनाम सिंह राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखीमपुर खीरी की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More