प्रधान और पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास-लखीमपुर खीरी
लखीमपुर- खीरी के विकास खंड पसगवां की ग्राम पंचायत कुकर गोती जो कि पकरिया चौकी के अंतर्गत आती है। मैं विकास के नाम पर सिर्फ कागजों में खानापूर्ति हो रही है। बाकी पूरा विकास का पैसा प्रधान और पंचायत अधिकारी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है ।पंचायत में इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास के नाम पर खूब लूट हुई।
और जो आवास बनाए भी गए वह मानक के अनुरूप नहीं बने तथा देश के प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो शौचालय बनाए जाने थे उनकी गुणवत्ता बहुत ही घटिया किस्म की है। तथा एक ही शौचालय तीन -तीन लोगों के नाम से दिखाकर पैसा निकाल लिया गया। ग्राम प्रधान ने 14वें वित्त, राज्य वित्त में पंचायत निधि में आए पैसों का कोई हिसाब किताब नहीं दिखाया
उपरोक्त पैसा सेक्रेटरी और प्रधान ने बंदरबांट कर लिया पंचायत वासियों की तरफ से समय-समय पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई परंतु या तो शिकायतकर्ता को डरा धमका दिया गया अथवा मनरेगा की लूट का लालच देकर चुप करा दिया गया। ग्राम पंचायत की गलियां तो थोड़ी सी बरसात में ही तालाब नजर आने लगती हैं। इसी से विकास का पता चल जाता है ।
