आगरा पुलिस के भ्रष्टाचार की पीड़ित ने कराई शिकायत दर्ज

0
पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत है तो लगभग आती ही रहती हैं इसी तरह एक नया मामला आगरा जनपद के थाना एत्मादपुर का है थाना एत्मादपुर पर तैनात सब इंस्पेक्टर अमित धामा वाहन चेकिंग के दौरान लोगों से चालान करने के नाम पर 500 रुपए की रिश्वत मांगते हैं और ना देने पर चालान करते हैं ।और फर्जी मुकदमा लिख कर जेल में डालने की भी देते हैं। जबकि खुद और इनके साथ रहने वाला सिपाही विजेंद्र कालिदान बिना हेलमेट के चलते हैं चालान करने के बाद वहां से भागने के समय की यह फोटो है |

Agra police corruption complaint lodged

सरेआम गुंडागर्दी तथा जनता को लूटने को लालायित है ।एत्मादपुर थाने में तैनात एसआई अमित धामा तथा उनका सह साथी सिपाही विजेंद्र कालिदान जो अनेकों दुकानदारों से तथा आम जनता से चालन करने के नाम पर सरेआम पैसों की वसूली करते हैं। और ना देने पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल में डालने की भी धमकी देते हैं | यदि ऐसा है तो जनता के अधिकारों का हनन है इनको मिली हुई वर्दी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए तथा नियम अनुसार सभी के लिए एक जैसी कार्रवाई करनी चाहिए
पीड़ित व्यक्ति द्वारा कल दिनांक 27 /06/ 2020 को इनके खिलाफ तहरीर थाना एत्मादपुर परिसर में दे दी गई है ।आज का समय थाना एत्मादपुर पुलिस ने मांगा है। और यदि थाना एत्मादपुर पुलिस तथा क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करते हैं तो कल एसएसपी आगरा के यहां सिस्टम सुधार संगठन धरना देगा जिसकी जिम्मेदारी थाना एत्मादपुर तथा क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर की होगी |
सोनू सिंह आगरा RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More