पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत है तो लगभग आती ही रहती हैं इसी तरह एक नया मामला आगरा जनपद के थाना एत्मादपुर का है थाना एत्मादपुर पर तैनात सब इंस्पेक्टर अमित धामा वाहन चेकिंग के दौरान लोगों से चालान करने के नाम पर 500 रुपए की रिश्वत मांगते हैं और ना देने पर चालान करते हैं ।और फर्जी मुकदमा लिख कर जेल में डालने की भी देते हैं। जबकि खुद और इनके साथ रहने वाला सिपाही विजेंद्र कालिदान बिना हेलमेट के चलते हैं चालान करने के बाद वहां से भागने के समय की यह फोटो है |
