पारिवारिक कलह में पति पत्नी और देवर की गई जान
अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद पथवारी गली में बुधवार मध्य रात एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी। इस घटना के कुछ पल बाद भाई-भाभी की लाश देख युवक के छोटे भाई ने भी कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर अपनी जान दे दी।
पारिवारिक कलह में हुई इस घटना से पहले युवक ने फेसबुक पर वीडियो लाइव भी किया है, जिसमें उसने परिवार को ही इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। घर में तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। खबर पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घंटों तक जांच पड़ताल की।
इस सनसनीखेज कांड की गुत्थी पारिवारिक कलह की में उलझी है। पुलिस देर शाम समाचार लिखे जाने तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिए गए हैं।
सिंचाई विभाग के अमीन पद से रिटायर्ड मुरारीलाल वर्मा निवासी पथवारी गली बरौला के चार बेटे थे। बड़ा बेटा पंकज पेशे से ड्राइवर है और मोहल्ले में ही दूसरे मकान में रहता है। उससे छोटे जितेंद्र की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई।
