कुशीनगर मिश्रौली बाजार के युवक का शव नहर से तीसरे दिन बरामद, पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी
कुशीनगर पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रौली बाजार के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास से निकली मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में गत 23 जून की दोपहर एक युवक सेल्फी लेते समय नहर में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का भारी हुजूम इकट्ठा होगा हो गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 2 दिनों तक शव को निकालने का प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल सका आज 25 जून को लमुहा शिव मंदिर स्थित मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पुल के पास शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। और पंचनामा कराने के उपरांत उसे अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार उक्त कोतवाली थाना क्षेत्र के सिरसिया दीक्षित गांव निवासी विकास चौधरी अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए नहर पर गया हुआ था बताया जाता है कि सेल्फी लेते समय उसका मोबाइल हाथ से छूट गया और मोबाइल बचाने के प्रयास में वह नहर में जा गिरा जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई थी । साथ गए दोस्तों सहित अन्य लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके थे।
यह घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई ।इस घटना की सूचना मिलते ही मिश्रौली चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुट गया। पुलिस ने 2 दिनों तक गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने की कड़ी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी, आज घटना के तीसरे दिन शव देवरिया पान्डे मंदिर मुख्य पश्चिमी गंडक पुल के पास पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पानी से बाहर निकाला पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।