कुशीनगर: किसान पुत्र की नारायणी नदी में डूबने से मौत, बौखलाए ग्रामीणों ने घंटो शव को रोका

0
कुशीनगर,जनपद के थाना जटहां बाजार अंतर्गत ग्राम सभा कटाई भरपुरवा में आज शुक्रवार की
सुबह 5:00 बजे खेती-बाड़ी करने जा रहा 19 वर्षीय युवक की नारायणी नदी के एक नाले में डूबने से मौत हो गई।
युवक की मौत से बौखलाए ग्रामीणों ने 4 घंटे तक शव को रोक कर आर्थिक मदद दिलाने और खेती किसानी हेतु नाव की मांग पर अड़े रहे।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जटहां बाजार द्वारा गुस्साए ग्रामीणों और पीड़ित परिजनों को मनाने की कवायद किए
परंतु जब तक राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं आए तब तक शव को उठने नहीं दिया।
शव को रोक अपनी मांग पर अड़े परिजन व ग्रामीण
बताते चलें कि जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपूर्वा का टोला हनुमानगंज निवासी किसान राम अवध कुशवाहा का
19 वर्षीय पुत्र जगदीश्वर उर्फ नागेंद्र आज सुबह 5:00 बजे नारायणी नदी गर्भ क्षेत्र में स्थित
अपनी खेती-बाड़ी करने के लिए जा रहा था
की कटाईभरपुरवा बांध खेरवा टोला गांव के समीप नदी में बह रही गहरे नाला को पार करते समय अचानक उसकी पैर
फिसल कर पहले से अंदर पड़ी साइफन में फस गई और उसकी मौके पर डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। संजोग ठीक रहा कि साथ में जा रहा
उसका भाई भी फस गया था लेकिन किसी तरह से वह बाहर निकल आया।
शव को रोक मांग करते परिजन व ग्रामीण
खोए अपनो को अंतिम समय मे बालक को रोते बिलखते देखने जाती महिला और मौजूद ग्रामीणों की भीड़
घटना स्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष व हमराही सिपाही
खड्डा तहसीलदार डॉ संजीव कुमार राय ग्रामीणों को समझाते हुए
सूचना पाकर जटहां बाजार थानाध्यक्ष अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए
और मृतक के परिजनों के साथ मौजूद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेने की कोशिश किए परंतु मौत से बौखलाए ग्रामीण यह कहते
हुए शव को रोक रखा की जब तक राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं आएंगे तब तक शव को ले जाने नहीं देंगे।
फिलहाल हुआ वही थोड़ी देर में हल्का लेखपाल अजीत कुमार मौके पर पहुंचने के बाद थोड़ी देर
में तहसीलदार डॉक्टर संजीव कुमार राय नायब तहसीलदार रवि यादव भी पहुंच गए।
तहसीलदार डॉ संजीव कुमार राय नायब तहसीलदार रवि यादव लेखपाल अनूप कुमार ग्रामीणों को समझते बुझाते हुए
ड़ित परिजनों द्वारा मृतक किसान पुत्र जगदीश्वर उर्फ नागेंद्र की आर्थिक मदद दिलाने और रेता में खेतीवाड़ी करने हेतु नाव
उपलब्ध करवाने की मांग किए।
राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा आर्थिक मदद दिलाने के साथ नाव की तत्कालिक व्यवस्था करवाए
जाने की आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण किसान मान गए।
इसके बाद सुबह 9 बजे शव की अंत्यपरीक्षण हेतु पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More