सार
परिवारीजनों ने सड़क पर लगाया जाम
आर्थिक मदद के लिए एसडीएम ने दिया आश्वासन
विस्तार
एटा जनपद के जलेसर क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। सब्जी लेने आ रहे बाइक सवार दो भाइयों को अज्ञात
वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हाथरस के गांव रुदायन निवासी
सगे भाई अनिल और धर्मेंद्र पुत्र किशनपाल अपनी दुकान के लिए सब्जी लेने जलेसर सब्जी मंडी में तड़के बाइक से आ रहे थे। जलेसर सादाबाद मार्ग पर गांव जनों के निकट अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए
चिंताजनकः 14 दिन में 20 संक्रमितों की मौत, मृतकों में 85 प्रतिशत बुजुर्ग
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों के द्वारा दी गई
जानकारी के अनुसार उनके परिवारीजनों को फोन किया।
अनिल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे भाई धर्मेंद्र की उपचार के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर मौत हो गई।
हादसे से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया।
घटना की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी केपी सिंह
और इंस्पेक्टर क्राइम सुभाष कटारिया पुलिस फोर्स लेकर मौके पहुंचे।
मृतकों के परिजनों द्वारा आर्थिक सहायता तत्काल दिलाए जाने की मांग की गई।
इस संबंध में उपजिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह को जानकारी दी गई।
मामले की गंभीरता देखते हुए उपजिलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। घटना के संबंध में मृतकों के पिता किशनलाल ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दीपक वर्मा जिला संवाददाता एटा✍️