कुशीनगर तरयासुजान थाना अध्यक्ष से न्याय के लिए प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार
कुशीनगर जनपद
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत तरयासुजान थाना क्षेत्र के खैरटिया जलालछापर निवासी दुर्गा यादव न्याय के लिए तरयासुजान थाना से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन न्याय कहीं से नहीं मिल रहा है ।
also read : दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष पद से हटाए गए मनोज तिवारी,और भी कई बदलाव
दुर्गा यादव का कहना है कि दो साल से जमीनी विवाद चल रहा है कि विपक्षी दबंग एवं प्रभावशाली ब्यक्ति है जिससे एक गरीब परिवार परेशान है ।दुर्गा यादव ने रोते बिलखते हुए हमारे कुछ मिडिया कर्मी को बताया कि समय रहते यदि न्यायाय नहीं मिला तो मेरा पूरा परिवार सहित आत्म हत्या कर लेगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
