संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी का स्वास्थ्य खराब,जनप्रतिनिधियों सहित बॉलीवुड की हस्ती पहुंची दद्दा धाम
राष्ट्रीय जजमेंट ,जबलपुर। गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ की हालत गंभीर है और वे वेंटीलेटर पर हैं। दिल्ली से शनिवार रात नौ बजे दद्दा जी को एयर एंबुलेंस से जबलपुर लाया गया। यहां से उन्हें कटनी ले जाया गया। दद्दा जी के भक्त और प्रदेश के पूर्व मंत्री संजय पाठक ने संदेश जारी कर उनके गंभीर होने की जानकारी दी है। गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार शाम उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और चिकित्सकों ने उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट दिया। इसके बाद दिल्ली से रात करीब आठ बजे दो निजी हवाई जहाज जबलपुर के लिए उड़े। दद्दा जी को लेने के लिए उनके अनुयायी बड़ी संख्या में डुमना विमानतल पहुंचे। करीब आधे घंटे बाद यहां दद्दाजी को सड़क मार्ग से कटनी ले जाया गया।
कटनी।गृहस्थ संत दद्दा जी का आशीर्वाद लेने उमड रही भक्तों की भीड़
जनप्रतिनिधियों सहित बॉलीवुड की हस्ती पहुंची दद्दा धाम
दमोह। जाने-माने गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री कूड़ा वाले दद्दाजी का स्वास्थ्य अभी भी स्थिर बना हुआ है दद्दा जी का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था लेकिन वहां पर डाक्टरों ने जवाब दे दिया इसके बाद एयर एंबुलेंस से वेंटिलेटर पर दद्दा जी को जबलपुर लाया गया जहां से उन्हें सड़क मार्ग से कटनी स्थित दद्दा धाम लाया गया,

इनके साथ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं दद्दा जी के परम शिष्य विधायक संजय पाठक पूरे समय मौजूद है, जहां सोशल मीडिया पर दद्दा जी के देवलोक गमन की खबरें प्रचारित हो रही थी वही विधायक संजय पाठक ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए, उनकी हालत स्थिर होने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से ही बताई,

देर रात दद्दा जी को लेकर उनके शिष्य कटनी स्थित दद्दा धाम पहुंचे जहां पर वह अभी भी इलाजरत है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, दद्दा जी का आशीर्वाद पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ दद्दा धाम पहुंच रही है, इसी बीच बॉलीवुड हस्ती आशुतोष राणा भी सुबह दद्दा धाम पहुंच गये, वहीं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सहित वर्तमान विधायक जिनमें छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी दद्दा धाम में मौजूद है और ईश्वर से गुरुवर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं,
दद्दा जी को विशेष विमान से दिल्ली से जबलपुर लाया गया pic.twitter.com/4QLCEsF4Xz
— Ankush Mourya (@ankush_mourya) May 16, 2020
वही जानकारी अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह राजपूत भी दद्दा धाम पहुंचने वाले हैं, दद्दा जी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, सुबह से ही कटनी सहित आसपास के जिलों दमोह, जबलपुर, सागर, छतरपुर आदि के गुरु भक्त दद्दा जी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं, दद्दा धाम में भक्तों की भीड़ को देखकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं, कोरोना वायरस की वजह से प्रशासन एहतियात बरत रहा है, सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए भी प्रशासन सजग है राष्ट्रीय जजंमेंट परिवार भी दद्दाजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना परम पिता परमेश्वर से कर रहा है कि वो जल्द स्वस्थ हो और ईश्वरीय कार्य को आगे बढायें।

जानकारी के मुताबिक पत्नी के निधन के बाद से ही दद्दा जी की तबियत ठीक नहीं चल रही थी। उनके अनुनायी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट किया कि-
पूजनीय दद्दाजी पं. देवप्रभाकर शास्त्री जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें और ऐसी कृपा करें कि चिरकाल तक दद्दाजी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।’
बता दें दद्दा जी लीवर और किडनी की बीमारी से परेशान हैं इलाज के लिए उन्हें डेल्ही एम्स में भर्ती कराया गया था | सूत्रों के मुत्रबिक दद्दा जी तबियत काफी ख़राब हो चुकी है | डेल्ही के डॉक्टरों ने दद्दा जी की हालत को देखते हुए जवाब दे दिया है | यही वजह है की उन्हें उनके आश्रम दद्दा धाम ले जा रहा है |
राष्ट्रीय जजमेंट : हरिशंकर पाराशर की रिपोर्ट ✍️