3 P कांसेप्ट अपनाओ कोरोना भगाओ, आइये जानते है क्या है 3 P Concept

0
कोरोना जैसे वायरस से बचने के लिए 3P कांसेप्ट काफी कारगर साबित हो सकता हैं
1 PROMISE सभी को ये promise अपने आप से करना चाहिए
A: दिन में हर 1 से 2 घंटे के अंतराल में साबुन या सैनिटाइजर से हाथ को धोना है
B: अपने पैकेट में डिस्पोजल टिशू रखना है जिसका प्रयोग खासने या छींकने पर करके उसे डस्टबिन में फेंक कर पुनः हाथ को साबुन या सैनिटाइजर से धोना है
C:गमछा या तोलिया अपने साथ हमेशा रखें और वह गमछा तोलिया किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग में ना लाने दें
D:बाजार से लाई गई खाद्य सामग्री जैसे सब्जी यदि लाते हैं तो सब्जी को नमक के पानी से धोना है
E:अनावश्यक घर से बाहर नहीं जाना है बड़े और बुजुर्ग बच्चे को घर से बाहर बिल्कुल नहीं जाने देना है
2 PRECAUTIONS कोरोना वायरस से बचने के लिए precautions रखना भी जरुरी हैं
A: हर संभव प्रयास करना है कि अपने हाथ को चेहरे के संपर्क में बिल्कुल नहीं लाएं
B: घर के दरवाजे से बाहर जाने के बाद तुरंत आने पर साबुन से हाथ पैर जरूर धोएं
C:हम किसी का भी यूज किया हुआ कपड़ा या किसी के साथ खाना किसी के साथ फिजिकली टच बिल्कुल नहीं करना है किसी भी बाहरी वस्तु को बिल्कुल ना ही टच करें
3 PATIENCE लॉक डाउन में patience रखना बहुत जरुरी हैं
A: अफबाओ पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है डरना किसी भी चीज का हल नहीं है संयम बरतना है सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का patience पूर्वक पालन करना है कोरोना के लक्षण किसी में दिखे तो स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी या प्रशासन को सूचना भेजना है और अधिक से अधिक संयम बरतें लोगों से ना मिले अनावश्यक रूप से
B:सार्वजनिक स्थान जाने में संयम बरतें ; दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं जानकारों का कहना है कि इसके संक्रमण को फैलने से रोक कर ही इसे काबू में किया जा सकता है सरकार के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है सरकार इसे रोकने के लिए हर कोशिश कर रहा है हम सभी देशवासियों को सरकार के द्वारा दिए गए हर निर्देश का पालन करना चाहिए
 Written by -निशांत कुमार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More