सीतापुर हुआ हॉटस्पॉट की जंजीरों से आज़ाद, तीनों प्रभावित क्षेत्र हुए कोरोना मुक्त
सीतापुर।आख़िरकार 28 दिनों की मियाद पूरी करने के बाद सीतापुर के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को हॉटस्पॉट की जंजीरों से आज़ादी मिल गई।
सीतापुर जनपद के क्रमशः खैराबाद,सिधौली के गोपालपुर,बिसवां के ग्राम रामाभारी को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट घोषित कर के प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया था।कोविड-19 प्रोटोकॉल की मियाद पूरी होने के बाद सबसे पहले रामाभारी, कल खैराबाद और आज गोपालपुर को जिलाधिकारी द्वारा हॉटस्पॉट मुक्त घोषित कर दिया गया।
खैराबाद में 8 कोरोना संक्रमित विदेशी जमाती मिलने तथा जमातियों के संपर्क में आये 3 अन्य स्थानीय संक्रमितों के मिलने के बाद सबसे पहले खैराबाद को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था।प्रशासन द्वारा सबसे ज्यादा सख्ती भी खैराबाद में ही बरती गई,क्योंकि मरीजों के इलाज के लिए एल-1हॉस्पिटल भी खैराबाद में ही बनाया गया था
।इसके बाद क्रमशः बिसवां के रामा भारी में 3 संक्रमित जमाती और सिधौली के गोपालपुर में लैब टेकनीशियन के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एहतियातन हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया ।
जनपद में वर्तमान में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं,जबकि महाराष्ट्र से आये 5 प्रवासी मजदूरों में संक्रमण की पुष्टि के बाद उनका इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी ने तीनों क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करने के आदेश को तत्काल वापस लेते हुए बताया कि हॉटस्पॉट मुक्त क्षेत्रों में देशव्यापी लॉक डाउन के दृष्टिगत निर्गत प्रतिबन्ध प्रभावी रहेंगे।किसी भी प्रकार के सामाजिक/धार्मिक/राजनैतिक/सांस्कृतिक/शैक्षणिक कार्यक्रमों पर पूर्णतः रोक रहेगी।बाजार,मंडी तथा धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कृषि कार्य,मेडिकल स्टोर,किराना(मुख्य मार्ग को छोड़कर) डाकघर,बैंक एवं स्थानीय स्तर पर अनुमन्य कार्यों को करने की अनुमति प्रदान की गई
मनीष अवस्थी सीतापुर RJ ब्यूरो✍️