कुशीनगर जनपद में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक लोग हुए भयभीत
कुशीनगर जिले में बीते देर रात एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,अभी हाल ही में कोरोना से ग्रसित दो लोगों को पजेसिव आया था जिससे लोग दहशत में थे ही लेकिन बीते देर शुक्रवार को ग्राम सभा कांटी गांव बाहर से आये रामू शर्मा उम्र पचीस साल की पाजिटिव आया जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है
बाहर से आए मजदूरों को इसीलिए आरहे सलाह दी जा रही है कि अपनी जांच आवश्य कराए तथा कम से कम चौदह दिनो तक बाहर ही रहे और सरकार के कहे अनुसार लाॅकडाउन के पालन करे
![kusinagar]()
आप को बतादे कि पडरौना नगर पालिका परिषद से सटे तथा हाल ही में नगरपालिका में शामिल हुए गाँव कांटी का निवासी है मरीज बाहर से आने के बाद अपनी अपनी जांचोपरांत कराने एवं स्वयं को ही स्वास्थ्य विभाग में जांच कराकर कोरोना जैसे महामारी मरीजों की संख्या निगेटिव व पॉजिटिव जनसंख्या का मालूम हो सके और अभी कुछ दिन पहले शून्य घोषित कर जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया था.
लेकिन एक कहावत है जाको राखे साईया मार सके न कोई तो जब किसी को काल घसीटते आता है तो उसकी बुद्धि मारी जाती है वैसे ही हमारी कुशीनगर जनपद में कोरोना मुक्त हो गई थी लेकिन फिर से रामू जैसे मजदूर लेकर आही गया
पहले घोषित हुए दो पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घोषित हुई उक्त मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट
प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर RJ
