सीतापुर : पीडब्ल्यूडी के 22 कार्यों को प्रारंभ करने की मिली अनुमति, मंडी निदेशक यूपी ने किया जिले का दौरा।
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सीतापुर की सहमति/संस्तुति के क्रम में शासन की प्राथमिकताओं में शामिल 22 कार्यों के निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ करने की सशर्त अनुमति दी गयी है, इसमें कमरिया शेखूपुर सम्पर्क मार्ग, चपरतला से हजारीपुरवा सम्पर्क मार्ग वाया भट्ठापुरवा, लोनपुरवा, डफरा सम्पर्क मार्ग
भैंसहा सम्पर्क मार्ग, खानपुर से सेतुही सम्पर्क मार्ग, बरियापुर से हनुमान मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग, डिहुआ ग्राम से तिमड़ा ग्राम तक सम्पर्क मार्ग, टी०एम०रोड किमी0 4 से इस्मालगंज किमी0 1 से नवीनगर सम्पर्क मार्ग, बसन्तपुर सम्पर्क मार्ग, बंगालीपुरवा सम्पर्क मार्ग, मुनेजरंगज सम्पर्क मार्ग, बनवारीपुरवा सम्पर्क मार्ग, पुरैना धनपुरिया सम्पर्क मार्ग, अचलापुर सम्पर्क मार्ग, हरदियापुरवा सम्पर्क मार्ग,
शिकरोहर सम्पर्क मार्ग, भगवतीपुर रामपुर मथुरा कलुवापुर मार्ग कि0मी0-3 के दांयी ओर कण्डी सम्पर्क मार्ग, रमईपुर सम्पर्क मार्ग, बांगर सम्पर्क मार्ग, तम्बौर-महमूदाबाद मार्ग, सेमरी-बांसुरा- भगौतीपुर-देहला-धौरहरा मार्ग, रसूलपुर-ग्वारी-राजापुर-इसरौली-चकदहा मार्ग शामिल हैं।
उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत आदेशों में प्राविधानित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंस एवं सेनेटाईजेशन का पूर्ण ध्यान रखे जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लाॅकडाउन अवधि में नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। वर्कर/वाहन के पास सक्षम स्तर/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से जारी कराने होंगे।
सीतापुर। निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, (उ० प्र०)
डॉक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह , उप निदेशक प्रशासन, लखनऊ संभाग गिरिजा शंकर सिंह , उप निदेशक निर्माण आफताबउर्र रहमान , उप निदेशक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे , सीतापुर मण्डी सचिव ज्योति चौधरी , मण्डी प्रशासन अनुराग गुप्ता , विसर्जन पाल , अवर अभियंता अनुज तिवारी , एई श्री राम प्रवेश दुबे जी के द्वारा गल्ला मण्डी में संचालित सभी गेंहू खरीद सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निदेशक टीम के द्वारा किसानों से भी वार्ता की गयी।
![Mandi Director]()
तगड़ी धूप में अचानक सीतापुर पहुँचे निदेशक डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मण्डी परिषद के द्वारा नियुक्त 8 मण्डी मित्रों के साथ अलग अलग वार्ता की। गल्ला मण्डी के महामंत्री/मण्डी मित्र विनय गुप्ता से निदेशक महोदय ने इस लाकडाउन के तहत प्रदेश में किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों, श्रमिकों के लिए और भी अच्छी व्यवस्था करने से सम्बंधित सुझाव माँगे। निदेशक गल्ला मण्डी में व्यापारियों की दुकानों, सड़क, प्लेटफार्मो, नालियों की साफ सफाई को देखकर बहुत ही संतुष्ट दिखे।
मण्डी मित्र श्री मुन्ना लाल गुप्ता जी, श्री मोहित मिश्रा जी, श्री मनीष राठौर जी, श्री कपिल गुप्ता जी, श्री सौरभ जायसवाल जी, श्री अम्बुज गुप्ता जी, श्री गौरव जायसवाल जी सहित सभी को मण्डी में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सभी को और जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
मंडी समिति महामंत्री ने वितरित किये मास्क,सेनेटाइजर
महामंत्री विनय गुप्ता के द्वारा किसानों, श्रमिकों सहित सभी व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया। और मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, अंगौछा आदि भी उनके द्वारा मुहैया कराया गया।
