कुशीनगर : अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट मरीज को देने पर पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार l
अल्ट्रासॉउन्ड की गलत रिपोर्ट देने वाले डॉक्टर से गलत रिपोर्ट की शिकायत करना मरीज के पति को पड़ा महँगा,
अस्पताल के गार्ड की बंदूक के वट से मारकर डॉक्टर ने मरीज के पति का सर फोड़ दिया, और सहयोगियों के साथ मिलकर की पिटाई डॉक्टर के उपर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पुलिस डॉक्टर को ले गयी थाने ।
कुशीनगर -नगरपालिका वार्ड नंबर 22पडरौना निवासी एक ब्यक्ति ने डॉक्टर के उपर मारपीट करने की पडरौना कोतवाली मे तहरीर दी है । युबक ने बिगत अप्रैल महीने मे अपनी पत्नी का अल्ट्रासॉउन्ड करवाया था जिसकी रिपोर्ट फिर को दूसरी जगह अल्ट्रासॉउन्ड कराने पर गलत साबित हुई,
जिसकी पूरी जानकारी होने पर डॉक्टर द्वारा दी गयीं रिपोर्ट की गलत जानकारी लेने और समझने गया था अस्पताल मे ही पूछ -ताछ के समय ही डॉक्टर द्वारा मरीज के पति को मारा, पीटा गया जिसकी शिकायत पीड़ित ने पडरौना कोतवाली मे तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है, जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाल ने डॉक्टर को हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया ।
बताते चले की शनिवार को पडरौना थाना अंतरगत वार्ड नम्बर 22नेहरू नगर निवासी परवेज आलम पुत्र मो. शमीम ने कोतवाली पडरौना मे तहरीर देकर डॉक्टर के उपर आरोप लगाते हुए कहा है की प्रार्थी अपनी पत्नी का अल्ट्रासॉउन्ड डाइग्नोस्टिक सेंटर छावनी स्थित पडरौना मे 11अप्रैल को कराया था l
जिस की रिपोर्ट मे दो महीने का गर्भ दिखाया था, जिस के हिसाब से इलाज चल रहा था लेकिन एक माह बीतने के बाद उसकी तबियत बिगड़ ने लगी तो डॉक्टर से दिखया तो अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी l जब दुबारा अल्ट्रासॉउन्ड कराने प्रख डाइग्नोस्टिक सेंटर गया तो भीड़ अत्यधिक होने के कारण मेरा नंबर नहीं आया l
उसके बाद 8मई को शीतला डाइग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासॉउन्ड कराया l जिसके रिपोर्ट मे किसी भी प्रकार की गर्भ की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद प्रेग्नेंसी किट मे भी जाँच की गयी उसमे भी गर्भ की कोई पुष्टि नहीं हुई लिए इसी के आधार पर मै 9मई को प्रख डाइग्नोस्टिक सेंटर पर पंहुचा
