M.P – उपनगरीय क्षेत्र रांझी में हुआ सफाई कर्मवीरों का सम्मान
कदम संस्था द्वारा आज
पूरा देश जहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में है वहीँ सफाई कर्मवीर स्वास्थ्य कर्मवीर, पुलिस, डॉक्टर, कोरोना फाइटर अपनी परवाह किये बिना अंतिम छोर तक की पीड़ित मानवता की सेवा में रात दिन ये सभी कोरोना फाइटर लगे हुए हैं। कदम संस्था के सभी 100 युवा साथी पिछले 44 दिनों से लगातार भोजन वितरण कच्चा अनाज वितरण sanitiser का छिड़काव अपने स्वयं के स्रोतों से कर रहे है। कदम संस्था के संरक्षक सदस्य। कैंट पार्षद रजीत यादव के संयोजन में ये सभी कदम मित्र निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा में लगे हैं।
सफाई कर्मवीरों का हुआ भव्य स्वागत
उपनगरीय क्षेत्र रांझी के सभी सफाई कर्मवीरों का दिन सुखद अहसासों से भर देने का था एक और जहा पुरे देश ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि आँखों के सामने दिखने वाले ये ईश्वर रूपी कोरोना फाइटर है जिनके अथक प्रयास और परिश्रम से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से आम आदमी को बचाये रखा है।
एक और ये सफाई कर्मवीर अपनी जान हथेली में रखकर गली मोहल्लों हॉस्पिटलों और सभी सार्वजानिक जगहों की साफ सफाई sanitiser से कर रहे है। इनके जज्बे को सलाम करते हुए कदम संस्था द्वारा उपनगरीय क्षेत्र रांझी में एक अनूठा कार्यक्रम किया गया। जहाँ एक ओर कदम संस्था के कलाकारों ने इनके सम्मान में एवं कोरोना से बचाओ के लिए जनगीत एवं लोकगीतों के माध्यम से हौसला अफजाई किया।
